स्टॉक मार्केट में पिछले साल सितंबर के अंत से गिरावट जारी है। मार्केट के प्रमुख सूचकांक अपने ऑल टाइम हाई से 15-20 फीसदी तक टूट चुके हैं। एक तरफ जहां इस गिरावट ने कई निवेशकों को मायूस किया है तो दूसरी तरफ कुछ स्मार्ट निवेशक इस गिरावट के मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए कर रहे हैं। दरअसल कई दिग्गज स्टॉक्स की कीमतें 52 हफ्ते के अपने लो लेवल पर आ गई हैं। इनमें कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके फंडामेटल्स काफी स्ट्रॉन्ग हैं।