Get App

इन दिग्गज शेयरों की कीमतें 52 हफ्ते के निचले स्तर पर, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगा मुनाफा?

मार्केट के प्रमुख सूचकांक अपने ऑल टाइम हाई से 15-20 फीसदी तक टूट चुके हैं। एक तरफ जहां इस गिरावट ने कई निवेशकों को मायूस किया है तो दूसरी तरफ कुछ स्मार्ट निवेशक इस गिरावट के मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए कर रहे हैं

Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 3:12 PM
इन दिग्गज शेयरों की कीमतें 52 हफ्ते के निचले स्तर पर, क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगा मुनाफा?
हीरो मोटोकॉर्प का शेयर गिरकर अपने 52 हफ्ते के लो पर आ गया है। बीते पांच सत्रों नें यह स्टॉक 9 फीसदी गिरा है।

स्टॉक मार्केट में पिछले साल सितंबर के अंत से गिरावट जारी है। मार्केट के प्रमुख सूचकांक अपने ऑल टाइम हाई से 15-20 फीसदी तक टूट चुके हैं। एक तरफ जहां इस गिरावट ने कई निवेशकों को मायूस किया है तो दूसरी तरफ कुछ स्मार्ट निवेशक इस गिरावट के मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए कर रहे हैं। दरअसल कई दिग्गज स्टॉक्स की कीमतें 52 हफ्ते के अपने लो लेवल पर आ गई हैं। इनमें कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके फंडामेटल्स काफी स्ट्रॉन्ग हैं।

Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर गिरकर अपने 52 हफ्ते के लो पर आ गया है। बीते पांच सत्रों नें यह स्टॉक 9 फीसदी गिरा है। बीते एक साल में यह 19 फीसदी टूटा है। 12 फरवरी को यह स्टॉक एक्स-डिविडेंड हो गया है। यह सही है कि कंपनी का मार्केट शेयर कुछ घटा है, लेकिन कंपनी ने नए प्रोडक्ट्स पर फोकस बढ़ाया है। एक तरफ कंपनी प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ यह ग्राहकों को किफायती स्कूटर और बाइक्स पेश करना चाहती है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट पर भी इसने अपना फोकस बढ़ाया है। इसका फायदा कंपनी को मिलेगा। एलकेपी रिसर्च ने इस स्टॉक 5,211 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 14 फरवरी को यह स्टॉक 2.57 फीसदी गिरकर 3,854 रुपये पर बंद हुआ था।

LIC

एलआईसी का शेयर 14 फरवरी को 3.41 फीसदी गिरकर 758 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में यह स्टॉक 28 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। कंपनी का प्रदर्शन तीसरी तिमाही में अच्छा रहा है। यह देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि एलआईसी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखी है। एनालिस्ट का कहना है कि शॉर्ट टर्म में एलआईसी के शेयरों पर दबाव दिख सकता है। लेकिन, लंबी अवधि में इसका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। जो इनवेस्टर्स लंबे समय से इस स्टॉक में निवेश के मौके का इंतजार कर रहे थे, वे इस स्टॉक में अभी निवेश कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें