Credit Cards

ये 3 शेयर एक महीने में आपकी किस्मत चमका सकते हैं, क्या आपके पास है अमित सेठ के पसंदीदा स्टॉक्स

निफ्टी के लिए 17200 -17300 के जोन में मजबूत सपोर्ट है। इसके अलावा राइजिंग 20 डे ईएमए 17293 पर स्थित है। अगर बाजार में इन सपोर्ट स्तरों की तरफ कोई गिरावट आती है तो ये अच्छे रिस्क रिवॉर्ड के साथ नई लॉन्ग पोजीशन बनाने का अच्छा मौका होगा। तकनीकी नजरिए से देखें तो एक हल्का पुलबैक और कंसोलीडेशन निफ्टी के लिए एक अच्छा संकेत होगा और अप्रैल में नया हाई लगाने में निफ्टी की सहायता करेगा

अपडेटेड Apr 08, 2023 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी बैंक में गिरावट पर खरीद सबसे बेहतर रणनीति होगी। बैंक निफ्टी के लिए 40000-40300 पर अच्छा सपोर्ट है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trader's pick: टेक्निकल एनालिस्ट और ट्रेडर अमित सेठ का मानना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एफएमसीजी इंडेक्स में बढ़त के अगले पायदान पर हैं। ये तीनों स्टॉक डेली चार्ट पर काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। 2012 से फुल टाइम ट्रेडर के तौर पर काम कर रहे अमित सेठ का ये भी मानना है कि अदणी समूह का एक स्टॉक पोर्टफोलियो में जोड़े जाने लायक है। अदाणी सूमह का स्टॉक ACC 1600-1700 रुपए के मंथली सपोर्ट जोन पर मिल रहा है। इसके अलावा इस स्टॉक ने वीकली टाइम फ्रेम पर भी एक बुलिश कैंडल बनाया है। इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है।

    क्या निफ्टी के बुरे दिन बीच चुके हैं और अब ये अप्रैल में रिकॉर्ड हाई लगा सकता है?

    इस सवाल का जवाब देते हुए अमित ने कहा कि पिछले 5 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 16951 से बढ़कर 17599 के स्तर पर आ गया है। हालांकि इसका मोमेंटम मजबूत बना हुआ है लेकिन हम 100-day EMA के रजिस्टेंस पर पहुंच रहे हैं जो 17615 पर स्थित है। ये लेवल निफ्टी के फॉलिंग ट्रेंडलाइन रजिस्टेंस के करीब भी है। ऐसे में जिनके पास लॉन्ग पोजीशन है वे ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। अगर निफ्टी 17650 के ऊपर बंद होता है तो फिर इसमें 17800 का स्तर देखने को मिल सकता है।


    निफ्टी के लिए 17200 -17300 के जोन में मजबूत सपोर्ट है। इसके अलावा राइजिंग 20 डे ईएमए 17293 पर स्थित है। अगर बाजार में इन सपोर्ट स्तरों की तरफ कोई गिरावट आती है तो ये अच्छे रिस्क रिवॉर्ड के साथ नई लॉन्ग पोजीशन बनाने का अच्छा मौका होगा। तकनीकी नजरिए से देखें तो एक हल्का पुलबैक और कंसोलीडेशन निफ्टी के लिए एक अच्छा संकेत होगा और अप्रैल में नया हाई लगाने में निफ्टी की सहायता करेगा।

    अमेरिकी बैंकिंग संकट के बाद निवेशक उभरते एशियाई बाजारों में कर रहे जमकर निवेश

    क्या आने वाले हफ्तों में बैंक निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई को फिर से हिट कर सकता है?

    तकनीकी तौर पर बैंक निफ्टी दोनों सूचकांकों में सबसे मजबूत है क्योंकि यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि, बैंक निफ्टी के लिए 41671 का स्तर निकट अवधि में बाधा के रूप में काम कर सकता है क्योंकि यह डेली चार्ट पर अंतिम लोअर हाई है। इसके अलावा ये स्तर इचिमोकू चार्ट्स (Ichimoku charts) पर कुमो रजिस्टेंस (Kumo Resistance)के साथ मेल खाते हैं। अगर एक बार यह स्तर वीकली क्लोजिंग बेसिस पर टूट जाता तो यह तेजी बैंक निफ्टी को 42000 और 42500 के निकट-अवधि के नए हाई तक ले जा सकती है। यहां से निफ्टी बैंक में गिरावट पर खरीद सबसे बेहतर रणनीति होगी। बैंक निफ्टी के लिए 40000-40300 पर अच्छा सपोर्ट है।

    क्या आप तीन ऐसे शेयरों का सुझाव दे सकते हैं जिनका चार्ट मजबूत है और जो एक महीने में डबल डिजिट रिटर्न दे सकते हैं?

    इस पर अमित सेठ ने जो तीन नाम सुझाए हैं उनमें Bharat Electronics,Sun Pharmaceutical Industries और Titan Company के नाम शामिल है।

    Bharat Electronics:डिफेंस सेक्टर के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) तकनीकी रूप से अच्छा दिख रहा है। वीकली चार्ट्स पर शेयर ने फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट दिया है। डेली चार्ट पर ये स्टॉक हाल ही में 200-डे ईएमए के पास अच्छी तरह से कंसोलीडेट हुआ है और सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

    Sun Pharmaceutical Industries:200 EMA के आसपास कंसोलीडेट होने के बाद स्टॉक ने राउंडिंग बॉटम ब्रेकआउट दिया है। साथ ही, शेयर अपने सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

    Titan Company:स्टॉक ने वीकली चार्ट्स पर W पैटर्न ब्रेकआउट दिया है और दैनिक चार्ट्स पर अच्छी गति दिखा रहा है।

    डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट अमित सेठ ने डिस्क्लोजर देते हुए कहा है कि इस लेख में वर्णित किसी भी स्टॉक में उनका कोई निवेश नहीं है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।