Multibagger Stocks: एक ऐसे समय जब फार्मा कंपनियां कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण निवेशकों को आकर्षित करने में विफल रही हैं। वहीं तीन दवां कंपनियों इस साल अपने निवेशकों को 10 से 16% का रिटर्न देने में सफल रही हैं। ये तीन कंपनियां हैं- अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma), अलकेम लैब (Alkem Laboratories) और जायडस लाइफसाइसेंज (Zydus Lifesciences)। निफ्टी फार्मा इंडेक्स साल 2023 में अबतक 15.5% गिर चुका है। ऐसे में इन तीनों कंपनियों के प्रदर्शन को काफी शानदार कहा जा सकता है। हालांकि यहां सवाल यह है कि क्या आगे भी इन शेयरों का प्रदर्शन ऐसे ही शानदार बना रहेगा क्योंकि अधिकतर एक्सपर्ट्स 2023 में बाजार से सुस्त रिटर्न की उम्मीद जता रहे हैं?
पहले देखते हैं कि आखिर इन शेयरों के अबतक के मजबूत प्रदर्शन के पीछे क्या वजह हैं? एनालिस्ट्स ने इन तीनों शेयरों में एक कॉमन फैक्टर की पहचान की है, जिसने निवेशकों को इन शेयरों को खरीदने के लिए प्रेरित किया है। यह कारण है कि पिछले कुछ महीने के दौरान इनका अपेक्षाकृत वैल्यूएशन रहना।
Zydus Lifesciences को अमेरिका में Revlimid की बिक्री से भी लाभ मिला, जिसने तीसरी तिमाही में इसकी आय बढ़ाने में मदद की। इसके अलावा, कंपनी के मैनेजमेंट ने 2023 में दवा की बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई है, जिसने निवेशकों के सेंटीमेंट को और बल मिला है।
Aurobindo Pharma के शेयर को भी अमेरिकी मार्केट में कीमतों के गिरावट के ट्रेंड से फायद मिला है। कंनी के पास अमेरिकी मार्केट में मॉलीक्यूल्स की बिक्री के मामले में सबसे अधिक शेयर है।
सिस्टमैटिक्स शेयर्स एंड स्टॉक्स (इंडिया) के एक रिसर्च एनालिस्ट विशाल मनचंदा के मुताबिक, अरबिंदो फार्मा अपनी मजबूत उपस्थिति के कारण अमेरिकी बाजार में कीमतों में कमी का सबसे बड़ा लाभार्थी बनने की स्थिति में है।
अरबिंदो फार्मा और जाइडस लाइफसाइंसेज ने इस साल अब तक फार्मा सेक्टर में सबसे अधिक रिटर्न दिया है। दोनों के शेयर अब तक 16% चढ़ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कच्चे माल की कीमतों में कमी और सस्ते वैल्यू से एल्केम लैबोरेटरीज को का शेयर इस साल अबतक करीब 11% का रिटर्न दे चुका है।
एनालिस्ट्स, अरबिंदो फार्मा पर अधिक बुलिश दिख रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि निवेशक इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखें। विशाल मनचंदा को शार्ट-टर्म में इस स्टॉक के और ऊपर जाने की उम्मीद है। एक घरेलू ब्रोकरेज के एक अन्य एनालिस्ट्स, जो नाम नहीं बताना चाहते थे, ने कहा कि कंपनी Revlimid का एक जेनरिक वर्जन लॉन्च करने वाली है और इसका भी शेयरों पर सकारात्मक असर हो सकता है।
इसके अलावा, मनचंदा को चौथी तिमाही में जायडस लाइफसाइंसेज से मजबूत नतीजों की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस के लिए मार्च तिमाही हमेशा से शानदार रहा है। इसके अलावा अमेरिकी मार्केट में इसे मजबूत रिस्पॉन्स मिला है। जायडस लाइफसाइंसेस पर अधिकतर ब्रोकरेज पॉजिटिव दिख रहे हैं। हालांकि कुछ एनालिस्ट्स ने इसकी संभावित ग्रोथ का आकलन करने से इसके Revlimid की बिक्री, नए लॉन्च और चौथी तिमाही के आंकड़ों के आने का इंतजार कर रहे हैं।
ऊपर जिन एनालिस्ट्स ने अपना नाम नहीं बताया, वे भी इन दोनों शेयरों से लगातार रिटर्न देखने की उम्मीद करते हैं। उनका मानना है कि जायडस लाइफसाइंसेस और अरबिंदो फार्मा दोनों के पास अपनी पाइपलाइनों में कई एब्रिवेटेड न्यू ड्रग एप्लिकेशन (एएनडीए) हैं, जो उन्हें अमेरिकी बाजार में किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों से निकालने में मदद कर सकते हैं।
अल्केम लैबोरेट्रीज को लेकर एनालिस्ट्स ने न्यूट्रल रुख बनाए रखा है क्योंकि उन्हें निकट भविष्य में कोई महत्वपूर्ण तेजी का करण नहीं दिख रहा है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।