Get App

मुनाफे को हैंडल करने वाले ये टॉप ट्रेडिंग शेयर चमका सकते हैं आपकी किस्मत, हरगिज न चूके नजर

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता ने अपने लाइक आणि सब्सक्राइब शेयरों पर बात करते हुए कहा कि उनकी पहली पंसद ABB INDIA है। अमर देव सिंह की पहली पसंद TATA MOTORS है। उनकी राय है कि टाटा मोटर्स को 900-904 रुपए पर खरीदें

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 2:49 PM
मुनाफे को हैंडल करने वाले ये टॉप ट्रेडिंग शेयर चमका सकते हैं आपकी किस्मत, हरगिज न चूके नजर
सनी अग्रवाल की BHARTI AIRTEL में 1900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इसका वर्तमान भाव 1,698 रुपए के आसपास है। कंपनी का मार्केट कैप 10,17,151 करोड़ रुपए है

चिट्ठियों के दिन भी क्या दिन थे। पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय पत्र और लिफाफे में सिमटे संदेश। कभी बैरंग आते थे तो कभी रंग-बिरंगे डाक टिकटों के साथ। जमाना बदला तो संदेश के माध्यम भी बदल गए। न्यू मीडिया हमें चिट्ठियों के दिनों से दूर ले आया है। हॉटमेल, रेडिफ, याहू, ऑरकुट से होते हुए हम फेसबुक, इंस्टा, व्हाट्सएप, X, स्नैपचैट, थ्रेड्स का सफर तय कर चुके हैं। सोशल मीडिया से सिर्फ माध्यम ही नहीं बदले हैं बल्कि संदेशा भेजने और कंटेंट देखने का तरीका बदल चुका है। सेल्फी, REEL, FOLLOWERS, TRENDS जैसे शब्दों से घिरी सोशल मीडिया की ये दुनिया LIKE & SUBSCRIBE के बगैर चलती ही नहीं। नए-नए ट्रेंड्स आते और जाते रहते हैं। सोशल मीडिया की तरह ही शेयर मार्केट में कमाई की नई-नई थीम उभरती रहती है। जिन सेक्टर्स और शेयर्स में रिटर्न की संभावनाएं होती है, उसे निवेशक लाइक आणि सब्सक्राइब करते रहते हैं।

आज इन्ही लाइक आणि सब्सक्राइब शेयरों पर बात करने तके लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े SBI Securities के सनी अग्रवाल, JM Financial Services के आशीष चतुरमोहता और Angel One के अमर देव सिंह। सबसे पहले बाजार पर बात करते हुए इन दिग्गजों ने कहा कि अभी बाजार में कुछ और करेक्शन संभव है। हालांकि बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। लिक्विडिटी सपोर्ट अच्छा है। दूसरी तिमाही के नतीजों में सुस्ती संभव है। इस समय बाजार में लंबी अवधि के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है। छोटी अवधि में बाजार में उतार-चढ़ाव संभव है।

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता के लाइक आणि सब्सक्राइब शेयर

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता ने अपने लाइक आणि सब्सक्राइब शेयरों पर बात करते हुए कहा कि उनकी पहली पंसद ABB INDIA है। दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर इनफ्लो देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के 3430 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। बेस ऑर्डर ग्रोथ फ्लैट रही है। लेकिन लार्ज ऑर्डर में 46 फीसदी की ग्रोथ रही है। रोबॉटिक्स सेगमेंट को ऑटोमोटिव सेक्टर से बूस्ट मिल रहा है। नए ग्रुप CEO का ग्रोथ पर फोकस है। कंपनी को भारतीय कैपेक्स साइकल का फायदा मिलेगा। कैपिटल गुड्स् सेक्टर में मजबूती दिख रही है। डाटा सेंटर जैसे थीम में सालाना 25 फीसदी ग्रोथ संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें