Get App

Banking Stocks: इस सरकारी बैंक का कमाल, छह महीने में ढाई गुना बढ़ गई पूंजी, अब आगे भी दिख रहा दम

Banking Stocks: पिछले कुछ समय से सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इसके चलते ये ऊंचाई की तरफ बढ़ रहे हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 1:27 PM
Banking Stocks: इस सरकारी बैंक का कमाल, छह महीने में ढाई गुना बढ़ गई पूंजी, अब आगे भी दिख रहा दम
Bank of India के शेयर पिछले पांच दिनों में करीब 20 फीसदी मजबूत हुए हैं।

Banking Stocks: पिछले कुछ समय से सरकारी बैंकों के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। इसके चलते ये ऊंचाई की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक सरकारी बैंक है-बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पिछले पांच दिनों में करीब 20 फीसदी मजबूत हुए हैं। आज 8 दिसंबर को यह करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ एक साल के रिकॉर्ड हाई 100 रुपये के भाव (Bank of India Share Price) पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों के मुताबिक इसमें अभी और तेजी के आसार हैं।

125 रुपये के Bank of India में पैसे लगाने की सलाह

बैंक ऑफ इंडिया के लिए सितंबर तिमाही बहुत शानदार रही। इसका नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर अप्रैल-जून 2022 में 561.49 करोड़ रुपये से बढ़कर जुलाई-सितंबर 2022 में 960 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका रेवेन्यू भी समान अवधि में 9,972.64 करोड़ रुपये से उछलकर 11,497.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इसे देखते हुए इसका टारगेट प्राइस 95 रुपये फिक्स किया था। हालांकि बैंक के कारोबार ग्रोथ को देखते हुए इसे ओवरवेट की रेटिंग के साथ 125 रुपये कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें