Credit Cards

दो दिन में 31% चमका यह डिफेंस स्टॉक, इस कारण धड़ाधड़ हो रही खरीदारी, आपके पास है?

Smallcap Defence Stock: डिफेंस सेक्टर के इस स्मॉलकैप स्टॉक ने डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट से जुड़ा बड़ा ऐलान किया तो शेयर रॉकेट बन गए। दो दिनों में यह 31 फीसदी से अधिक उछल गया। जानिए कि कंपनी ने डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट से जुड़ा क्या ऐलान किया है और चेक करें कि क्या यह आपके पोर्टफोलियो में है?

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
Smallcap Defence Stock: पारस डिफेंस के शेयरों ने पिछले साल दो ही महीने में फटाफट 133 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था यानी कि महज दो महीने में निवेशकों की पूंजी दोगुने से अधिक हो गई।

Paras Defence Share Price: स्मालकैप डिफेंस स्टॉक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन ताबड़तोड़ खरीदारी का रुझान दिखा। इसके शेयरों में यह तेजी इसलिए आई है कि क्योंकि कंपनी 30 अप्रैल को यानी कल बुधवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है और इसमें स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड से जुड़ा ऐलान हो सकता है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। इसके चलते एक कारोबारी दिन पहले पारस डिफेंस के शेयर 9 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुए थे और आज इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी उछल गया। आज बीएसई पर यह 17.03 फीसदी के उछाल के साथ 1337.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी के उछाल के साथ 1370.90 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था।

दिसंबर तिमाही कैसी थी Paras Defence के लिए?

मार्च तिमाही के नतीजों के बारे में 30 अप्रैल को खुलासा हो जाएगा। अब अगर वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 के नतीजे की बात करें तो कंपनी के कारोबारी नतीजे मिले-जुले आए। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू ₹84.11 करोड़ से गिरकर ₹81.98 करोड़ पर आ गया लेकिन दूसरी तरफ इसी दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹15.60 करोड़ से उछलकर ₹16.57 करोड़ पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹232.43 करोड़ का रेवेन्यू और ₹34.22 करोड़ का मुनाफा हासिल हुआ था।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

पारस डिफेंस के शेयरों ने पिछले साल दो ही महीने में फटाफट 133 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था यानी कि महज दो महीने में निवेशकों की पूंजी दोगुने से अधिक हो गई। पिछले साल 10 मई 2024 को यह 681.95 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से दो ही महीने में यह 133.56 फीसदी उछलकर 5 जुलाई 2024 को 1592.75 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 16 फीसदी डाउनसाइड है।

Multibagger Penny Stock: दो साल में ₹1 लाख बना ₹69 लाख, कंपनी के एक एलान से शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर 

Goldman Sachs को पछाड़ देगा HDFC Bank? अब बस इतना ही है मार्केट कैप में फर्क

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।