CEIGALL INDIA का शेयर एक महीने में 12 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। दरअसल, एक तरफ कंपनी पर इंडिया रेटिंग्स ने पॉजिटिव रेटिंग दी है, वही दूसरी तरफ एक कानूनी फैसले के चलते कंपनी को करीब 55 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके चलते ये शेयर जोश में हैं। CEIGALL पर इंडिया रेटिंग्स का कहना है कि कंपनी को फंड आधारित वर्किंग कैपिटल के लिए IND AA-/स्टेबल रेटिंग दी गई है। वहीं, नॉन-फंड आधारित वर्किंग कैपिटल के लिए IND A1+ रेटिंग दी गई है।