बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए टाटा म्यूचुअल फंड ( Tata Mutual Fund) के CIO-इक्विटी राहुल सिंह ने कहा कि प्रॉफिट ग्रोथ, चीन की इकोनॉमी में स्लोडाउन और यूएस में चुनाव को लेकर अस्थिरता भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव फैक्टर बन कर उभर रही थी। लेकिन मौजूदा समय में यह तीनों ही चीजों भारतीय बाजार के खिलाफ हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनियों के अर्निंग ग्रोथ में कमी , चीन में रिकवरी की उम्मीद बढ़ने और ट्रंप की जीत के बाद डॉलर में मजबूती से भारतीय बाजार की पिटाई हुई है। ऐसे में बाजार में अब इंडेक्स/ थीम के बजाए स्टॉक स्पेसिफिक होकर चलना ही बेहतर रणनीति होगी।
