Titan की बिग शॉपिंग, CaratLane में हो जाएगी 98% से अधिक हिस्सेदारी

ज्वैलरी और घड़ियां बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) की जल्द ही तमिलनाडु की ज्वैलरी कंपनी कैरटलेन में हिस्सेदारी और बढ़ जाएगी। इसके लिए टाइटन ने कैरटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (Caratlane Trading Private Limited) की 27.18 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट कर लिया है। यह एग्रीमेंट आज हुआ है। जानिए यह सौदा किस भाव पर हुआ है

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 2:11 PM
Story continues below Advertisement
CaratLane अनलिस्टेड कंपनी है। यह ज्वैलरी बनाती और बेचती है और यह Titan की सब्सिडियरी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ज्वैलरी और घड़ियां बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) की जल्द ही तमिलनाडु की ज्वैलरी कंपनी कैरटलेन में हिस्सेदारी और बढ़ जाएगी। इसके लिए टाइटन ने कैरटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (Caratlane Trading Private Limited) की 27.18 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट कर लिया है। यह एग्रीमेंट आज हुआ है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इसके मुताबिक टाइटन कैरटलेन के फाउंडर और उनके परिवार से 4621 करोड़ रुपये में 91,90,327 शेयर खरीदेगी। यह सौदा 4621 करोड़ रुपये का है। सौदे की वैल्यू के हिसाब से कंपनी की वैल्यू करीब 17 हजार करोड़ रुपये बैठ रही है।

    अनलिस्टेड कंपनी है CaratLane

    कैरटलेन प्राइवेट अनलिस्टेड कंपनी है। यह ज्वैलरी बनाती और बेचती है और यह टाइटन की सब्सिडियरी है। टाइटन में इसकी पहले से ही 71.09 फीसदी हिस्सेदारी है। अब 27.18 हिस्सेदारी खरीदने के बाद इसकी हिस्सेदारी कैरटलेन में 98.28 फीसदी हो जाएगी। हालांकि इस सौदे को अभी कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से मंजूरी लेने की जरूरत होगी। इसके अलावा इसे और भी अप्रूवल लेना होगा जैसे कि रेगुलेटरी अप्रूवल। कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक खरीदारी के लिए पैसों का इंतजाम कैश बैलेंस, आंतरिक रूप से जुटाए गए पैसे और कर्ज के जरिए होगा।


    Suzlon Share Price: 10 महीने में 3 गुना बढ़ा पैसा, अभी और कितना चढ़ेगा सुजलॉन?

    Titan के शेयरों की क्या है हालत

    टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाइटन के शेयर दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी है। रेखा के पास इसके 4,75,95,970 शेयर हैं जो कंपनी की 5.36 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की इसमें 1.77 फीसदी हिस्सेदारी है। अब शेयरों के भाव की बात करें तो बीएसई पर यह फिलहाल 3049.15 रुपये (Titan Share Price) पर है। इस साल यह करीब 19 फीसदी ऊपर चढ़ा है। पिछले महीने 7 जुलाई 2023 को यह 3,211.10 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था और इस हाई से फिलहाल यह 5 फीसदी से भी ज्यादा नीचे है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Aug 19, 2023 1:52 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।