Titan दुबई के ज्वैलरी ब्रांड Damas में खरीदेगी 67% हिस्सा, GCC देशों में बढ़ेगी पैठ

प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन के पूरा होने से पहले दमास LLC का वर्तमान ग्राफ मोनोब्रांड फ्रैंचाइजी कारोबार बंद कर दिया जाएगा। दमास LLC को सिग्नेचर ज्वैलरी होल्डिंग लिमिटेड UAE के तौर पर रीस्ट्रक्चर किया जाएगा। इस ट्रांजेक्शन को 31 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 12:00 AM
Story continues below Advertisement
Damas LLC (UAE), वर्तमान में GCC देशों में दमास ज्वैलरी बिजनेस के लिए होल्डिंग कंपनी है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन दुबई की ज्वैलरी फर्म Damas LLC (UAE) में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। यह खरीद कंपनी अपनी सब्सिडियरी टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल FZCO के जरिए करेगी। टाइटन कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल FZCO ने दमास इंटरनेशनल लिमिटेड, UAE के साथ शेयर सेल एंड परचेज एग्रीमेंट किया है। दमास इंटरनेशनल, Mannai Corporation QPSC, Qatar के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है।

Damas LLC (UAE), वर्तमान में GCC देशों में दमास ज्वैलरी बिजनेस के लिए होल्डिंग कंपनी है। GCC यानि गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल मिडिल ईस्ट के 6 देशों- बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान, सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात का पॉलिटिकल और इकोनॉमिक यूनियन है। प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन के पूरा होने से पहले दमास एलएलसी का वर्तमान ग्राफ मोनोब्रांड फ्रैंचाइजी कारोबार बंद कर दिया जाएगा।

31 दिसंबर 2029 के बाद खरीद सकती है बाकी 33 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग


Damas LLC (UAE) को सिग्नेचर ज्वैलरी होल्डिंग लिमिटेड UAE के तौर पर रीस्ट्रक्चर किया जाएगा। रीस्ट्रक्चरिंग के बाद सिग्नेचर ज्वैलरी होल्डिंग लिमिटेड, दमास की होल्डिंग कंपनी बन जाएगी। Damas LLC (UAE) के तहत आने वाली सभी एंटिटीज, सिग्नेचर ज्वैलरी होल्डिंग लिमिटेड की सहायक कंपनियां बन जाएंगी। टाइटन का कहना है कि वह पहले 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। इस ट्रांजेक्शन को 31 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है। 31 दिसंबर 2029 के बाद Mannai के पास बाकी की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने और टाइटन होल्डिंग के पास उसे खरीदने का अधिकार होगा।

शेयर हरे निशान में बंद

Titan Company Ltd का शेयर 21 जुलाई को BSE पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 3433.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में केवल 5 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 तिमाही के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। टाइटन अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे 7 अगस्त को जारी करेगी।

जुलाई की शुरुआत में टाइटन के शेयर के लिए Citi ने 'न्यूट्रल' कॉल के साथ 3800 रुपये, CLSA ने 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 4326 रुपये और मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ 3876 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 13,477 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 870 करोड़ रुपये रहा।

360 One WAM में ब्लॉक डील, बिक सकते हैं 1.5 करोड़ शेयर

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।