टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन दुबई की ज्वैलरी फर्म Damas LLC (UAE) में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। यह खरीद कंपनी अपनी सब्सिडियरी टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल FZCO के जरिए करेगी। टाइटन कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि टाइटन होल्डिंग्स इंटरनेशनल FZCO ने दमास इंटरनेशनल लिमिटेड, UAE के साथ शेयर सेल एंड परचेज एग्रीमेंट किया है। दमास इंटरनेशनल, Mannai Corporation QPSC, Qatar के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है।
