Get App

Today Nifty -Bank Nifty Position: आज के लिए निफ्टी -बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल हैं अहम

Today Nifty -Bank Nifty Position: वीरेंद्र कुमार का कहना है कि 21800-21900-22000 जोन पर मजबूत वीकली कॉल राइटर्स देखने को मिला। 21700-21600-21500 पर पुट राइटर्स साथ ही (10 DEMA) भी है। कंसोलिडेशन जोन में डे ट्रेड पर फोकस करें। जब तक 10 DEMA कायम हैं शॉर्ट नहीं करें। बेस-1 की तरफ 21636-21577 जोन में गिरावट पर खरीदारी करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2024 पर 8:38 AM
Today Nifty -Bank Nifty Position: आज के लिए निफ्टी -बैंक निफ्टी के लिए ये लेवल हैं अहम
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48430-48533 और बड़ा रेजिस्टेंस 48651-47769/48830 पर है।

Today Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हो सकती हैं। गौरतलब है कि भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज 1 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद हुए हैं। बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली हुई जिसके चलते आज सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसल गए। सेंसेक्स 31.68 अंक या 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 72,271.94 पर और निफ्टी 10.50 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 21,741.90 पर बंद हुआ।ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।

निफ्टी पर राय

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21789-21819 और बड़ा रेजिस्टेंस 21844-21888/21917 पर है। पहला बेस 21636-21577 का और बड़ा बेस 21534 -21458 पर है। कल पुलबैक ट्रेड ने काम किया, दिन के शिखर 21817 को छुआ है। FII निवेश में सुस्ती देखने को मिली जबकि इंडेक्स स्टॉक में शॉर्ट और कैश में बिकवाली की है। 21800-21900-22000 जोन पर मजबूत वीकली कॉल राइटर्स देखने को मिला। 21700-21600-21500 पर पुट राइटर्स साथ ही (10 DEMA) भी है। कंसोलिडेशन जोन में डे ट्रेड पर फोकस करें। जब तक 10 DEMA कायम हैं शॉर्ट नहीं करें। बेस-1 की तरफ 21636-21577 जोन में गिरावट पर खरीदारी करें। निचले स्तर पर खरीदारी करने वाले ट्रेडर्स 21789-21819 जोन में निकलें। 21534-21458 के नीचे लॉन्ग नहीं करें।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें