आज सुबह 10 बजे आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया जायेगा। बाजार को उम्मीद है कि अबकी बार ब्याज दरें स्थिर रखने की घोषणा आरबीआई गर्वनर द्वारा की जा सकती है। इसके अलावा पॉलिसी रुख में भी बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के चलते आज बाजार में रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में एक्शन देखने को मिल सका है। ब्रोकरेज फर्मों ने बैंकिंग स्टॉक्स पर अपनी नजरें गड़ाई हैं। आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर दिग्गज बैंकों के शेयर दिखाई दे रहे हैं। मैक्वायरी ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि मैक्वायरी ने एसबीआई पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं एक्सिस बैंक पर मैक्वायरी ने न्यूट्रल कॉल दी है।
मैक्वायरी ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,110 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक ने 4 वर्षों में 4%+ मार्जिन का लक्ष्य रखा है। मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि अनसिक्योर्ड लोन के लिए रिस्क वेट में वृद्धि की आरबीआई की कार्रवाई आवश्यक थी। NBFCs और कुछ बैंकों द्वारा रिपोर्ट की गई हाई ग्रोथ को देखते हुए आरबीआई की कार्रवाई आवश्यक थी। हालांकि इससे मैनेजमेंट को प्राइसिंग में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद नहीं है।
मैक्वायरी ने एसबीआई पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 720 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पर्सनल लोन और एनबीएफसी के लिए प्राइजिंग उपायों का मूल्यांकन किया जाना अभी बाकी है। मैनेजमेंट ने संकेत दिया कि रिस्क वेट में वृद्धि के कारण सीईटी-1 का प्रभाव 50 बीपीएस था। पहली छमाही में मुनाफा वृद्धि और रिस्क वेट प्रभाव 10.5% पर विचार करने के बाद सीईटी-1 को एडस्ट किया गया है।
मैक्वायरी ने एक्सिस बैंक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 980 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आरबीआई नियम के बाद भी प्रोफिटैबिलिटी रेशियो अनुपात बरकरार रखना चाहिए। पर्सनल लोन की प्राइसिंग में बढ़ोत्तरी NBFCs की तुलना में तेजी से होगी। एनआईएम विस्तार का अंतिम चरण लायब्लिटी फ्रेंचाइज के कंपोजीशन में सुधार होगा। इनका मानना है कि क्रेडिट कॉस्ट सामान्य हो जाएगी और ओपेक्स ऊंचा रहेगा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)