Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- FIVE-STAR BUSINESS FINANCE पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सूत्रों के मुताबिक कंपनी में इस हफ्ते ब्लॉक डील संभव है। मैट्रिक्स पार्टनर्स 8.81% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील का साइज 1876 करोड़ रुपये हो सकता है। CMP से 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है

अपडेटेड Dec 08, 2023 पर 9:10 AM
Story continues below Advertisement
DWARIKESH SUGAR पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। गन्ने के रस से एथेनॉल नहीं बनेगा। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- टीटागढ़ रेल ने 700 करोड़ रुपये का इश्यू प्राइस लॉन्च किया। कंपनी ने एक परसेंट से कम के डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस 976 रुपये तय किया। इसकी वजह से आज रेलवे शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए IIFL SECURITIES, JINDAL SAW और DWARIKESH SUGAR सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) IRCON (Green)

    कंपनी का OFS का नॉन-रिटेल हिस्सा 4.63 गुना भरा। OFS में ग्रीन-शू ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाएगा। आज रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी का OFS खुलेगा


    2) IIFL SECURITIES (Green)

    SAT ने कंपनी के लिए SEBI के आदेश को रद्द किया। क्लाइंट्स हासिल करने पर रोक का SEBI आदेश खारिज किया

    3) JINDAL SAW (Green)

    कंपनी 14 दिसंबर को QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगी

    4) TUBE INVESTMENTS OF INDIA (Green)

    मोतीलाल ओसवाल MF 10 लाख शेयर 3348.09 रुपये के भाव पर खरीदे

    5) FIVE-STAR BUSINESS FINANCE (Red)

    सूत्रों के मुताबिक कंपनी में इस हफ्ते ब्लॉक डील संभव है। मैट्रिक्स पार्टनर्स 8.81% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील का साइज 1876 करोड़ रुपये हो सकता है। CMP से 5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है

    6) ZOMATO (Green)

    सूत्रों के मुताबिक कंपनी में सॉफ्टबैंक 1.1% हिस्सेदारी बेच सकता है। आज ब्लॉक डील के लिए हिस्सा सॉफ्टबैंक बेच सकता है। 120.50 रुपये /शेयर के भाव पर ब्लॉक डील संभव है

    7) DCB BANK (Green)

    आगा खान फंड के निवेश के प्रस्ताव पर बोर्ड आज चर्चा करेगा। आगा खान फंड की कंपनी में 1 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना है

    8) LLOYDS METALS AND ENERGY (Green)

    विस्तार योजनाओं पर आज कंपनी का बोर्ड चर्चा करेगा

    9) SAFARI INDUSTRIES (Green)

    CRISIL ने कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग A से बढ़ाकर A+ की

    10) TVS ELECTRONICS (Red)

    कंपनी को चेन्नई कस्टम विभाग से 35.58 करोड़ रुपये का नोटिस मिला

    'सोने की चिड़िया' है भारतीय शेयर बाजार, अगले 4-5 साल लगातार बनी रहेगी तेजी : रामदेव अग्रवाल

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- BALRAMPUR CHINI (Red)

    गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक लगी। 2023-24 के लिए रोक लगाई गई। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया। इससे करीब 21.4 लाख टन चीनी के बराबर डायवर्जन रुकेगा

    2- DWARIKESH SUGAR (Red)

    गन्ने के रस से एथेनॉल नहीं बनेगा। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया। इससे करीब 21.4 लाख टन चीनी के बराबर डायवर्जन रुकेगा

    3-TRIVENI ENGG (Red)

    गन्ने के रस से एथेनॉल नहीं बनेगा। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया। इससे करीब 21.4 लाख टन चीनी के बराबर डायवर्जन रुकेगा

    4- PAYTM (Red)

    शेयर में आज भी बिकवाली हावी रहने की आशंका है

    5- TITAGARH RAIL (Green)

    कंपनी ने 700 करोड़ का QIP लॉन्च किया। इसका फ्लोर प्राइस 976 रुपये तय किया

    6- HBL POWER (Green)

    इस स्टॉक में आज मोमेंटम दिख सकता है

    7-HDFC BANK (Green)

    मैक्वायरी ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,110 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    8-SBI (Green)

    मैक्वायरी ने एसबीआई पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 720 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    9-MARUTI (Green)

    एचएसबीसी ने मारुति पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 12500 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    10-BAJAJ AUTO (Green)

    बजाज ऑटो के स्टॉक में मोमेंटम दिख सकता है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।