आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्लोजिंग के लिए कौन से लेवल होंगे अहम, जानें कमाई वाला सस्ता ऑप्शन

प्रशांत सावंत ने कहा कि निफ्टी में लॉन्ग ट्रेड रखने की सलाह नहीं होगी। इसमें बॉटम फिशिंग से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि निफ्टी 17850 के नीचे बंद होता है तो इसमें और कमजोरी देखने को मिल सकती है। जबकि बैंक निफ्टी में फ्यूचर में 41900 के लेवल के नीचे क्लोजिंग आने पर इसमें 800 से 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Jan 12, 2023 पर 1:40 PM
Story continues below Advertisement
L&T FINANCE HOLDINGS पर आज कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन कॉल सुझाया। उनका कहना है कि इसमें अच्छी कमाई हो सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार पर दबाव दिख रहा है। निफ्टी 17850 के नीचे फिसल गया है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा दिख रही है। इस समय बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। जबकि सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट नजर आई है। आज बाजार में बैंकिंग, एनर्जी, FMCG शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 160 प्वाइंट फिसला है। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ से कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत जुड़े। उन्होंने अपने शानदार कॉल्स बताये। इसके साथ कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

    निफ्टी में आज सबसे ज्यादा कॉल राइर्टस 17800, 17900 और 18000 के स्तरों पर एक्टिव नजर आये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17900, 17800 और 17700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 42000, 42100 और 42200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 42000, 41900 और 41800 पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये।

    कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राय


    प्रशांत ने कहा कि निफ्टी में लॉन्ग ट्रेड रखने की सलाह नहीं होगी। निफ्टी का स्ट्रक्चर कमजोर नजर आ रहा है। लिहाजा इसमें बॉटम फिशिंग से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि निफ्टी 17850 के नीचे बंद होता है तो इसमें और कमजोरी देखने को मिल सकती है। तब ये इंडेक्स 200 अंक नीचे 17650 तक गिर सकता है।

    बैंक निफ्टी में फ्यूचर में 41900 का लेवल क्लोजिंग के लिए बहुत अहम होगा। यदि इसके नीचे क्लोज हुआ तो इसमें 800 से 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है। लिहाजा इंडेक्स पर लॉन्ग पोजीशन नहीं रखने की सलाह होगी।

    सिर्फ 3 दिनों में शेयर बाजार में दो एक्सपर्ट्स ने कमाया 10% से ज्यादा रिटर्न, आज किन स्टॉक्स पर हैं इनकी नजरें

    कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत के शानदार कॉल्स

    ABB INDIA FUTURE: खरीदें - 2926 रुपये, लक्ष्य - 3050 रुपये, स्टॉपलॉस - 2880 रुपये

    BATA FUTURE: खरीदें - 1656 रुपये, लक्ष्य - 1690 रुपये, स्टॉपलॉस - 1623 रुपये

    TITAN FUTURE: बेचें - 2456 रुपये, लक्ष्य - 2360 रुपये, स्टॉपलॉस - 2492 रुपये

    सस्ता ऑप्शन कराएगा जोरदार कमाईः L&T FINANCE HOLDINGS

    प्रशांत सावंत ने वीकली एक्सपायरी के लिए आज फाइनेंस सेक्टर का स्टॉक चुना है। उन्होंने इस सेक्टर से एलएंडटी ग्रुप के स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी महीने के एक्सपायरी वाली 92 के स्ट्राइक वाली कॉल 2.65 रुपये के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 1.10 रुपये पर स्टॉपलॉल भी लगाना चाहिए। इस कॉल ऑप्शन में कुछ सत्रों में 3.75 रुपये से 5.75 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।