सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों और ट्रेडर्स लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने आईटीसी (ITC), बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड(ICICI LOMBARD) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE INDUSTRIES) जैसे स्टॉक्स को अपनी कॉल लिस्ट में शामिल किया है। आज मॉर्गन स्टैनली ने आईटीसी पर ओवरवेट रवैया अपनाया है। जबकि जेपी मॉर्गन ने भी बजाजा ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं रिलायंस पर ब्रोकरेज की ओवरवेट कॉल है।
मॉर्गन स्टैनली ने आईटीसी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 415 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि किंग साइज फिल्टर सेगमेंट में 3% कीमत बढ़ोतरी संभव है। गोल्ड फ्लेक सिगरेट की कीमतें 3% बढ़ सकती हैं। Bristol ब्रान्ड की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। पोर्टफोलियो के स्तर पर 1% तक कीमत बढ़ोतरी हो सकती है।
जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बुल केस में शेयर 41% ऊपर जा सकता है। जबकि शेयर बेयर केस में 12% नीचे फिसल सकता है। ब्रोकर को गाड़ियों के एक्सपोर्ट में नरमी की उम्मीद है। उनका कहना है कि Q2FY24 में गाड़ियों का एक्सपोर्ट बढ़ सकता है। 2 और 3 व्हीलर गाड़ियों के वाल्यूम में बढ़ोतरी हो सकती है। मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। एक्सपोर्ट रिकवरी को लेकर निवेशक चिंतित हैं।
मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1400 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
JPMORGAN ON ICICI LOMBARD
मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के शेयर का भाव अपने सितंबर 2021 के पीक से 35 प्रतिशत नीचे है। जबकि निफ्टी 3 प्रतिशत नीचे है।
जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2960 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक का कहना है कि इसमें वैल्यू है लेकिन कैटालिस्ट नहीं है। इस समय रिलायंस में FII Ownership 6 सालों में सबसे कम है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)