Nifty Strategy During Market Hours : आज सोमवार 23 दिसंबर को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त पर कारोबार करते नजर आये। ऐसे में EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने आज के लिए बाजार पर राय देते हुए कहा कि पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज बाजार में रौनक नजर आई है। उन्होंने कहा कि ये सैंटा रैली भी हो सकती है। बाजार में थोड़ी शॉर्टकवरिंग देखने को मिल रही है। निफ्टी ने जिस गति से आज शुरुआत की है उसको देख कर लगता है कि निफ्टी में ये मोमेंटम जारी रह सकता है। इस पूरे सप्ताह में बाजार में हमें शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। ये तुलनात्मक रूप से छोटा हफ्ता है लिहाजा एफआईआई भी हल्के होते नजर आयेंगे। इसलिए बाजार पर मेरा रुझान साइडवे पॉजिटिव रहेगा।
