Get App

Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: बुधवार को 10 प्रमुख कंपनियों के शेयरों में हलचल की संभावना है। इनमें से कई ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। वहीं, कुछ डील और कानूनी कार्रवाई के चलते फोकस में रहेंगी। ITC, LIC, Tata Steel जैसे बड़े नाम निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 11:08 PM
Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
L&T फाइनेंस ने ₹1,500 करोड़ की पूंजी जुटाई है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार (28 मई) को कुछ अहम खबरों और कॉरपोरेट एक्शन के चलते 10 कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। कई बड़ी कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, कुछ ने डील्स की घोषणा की है और कुछ पर कानूनी कार्रवाई या बड़े फैसले हुए हैं। इन सभी घटनाओं का असर संबंधित स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से शेयर बाजार खुलने पर निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

LIC

सरकारी बीमा दिग्गज ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने Q4 नतीजे घोषित किए। इसमें सालाना आधार पर प्रदर्शन मिला-जुला रहा, लेकिन प्रमुख मापदंडों पर कंपनी ने CNBC-TV18 के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी का मुनाफा 38% बढ़ा है।

Bosch India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें