Top trading ideas: बाजार में हुई बुल्स की वापसी, अप्रैल सिरीज में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
Top trading ideas:शुक्रवार को निफ्टी 17360 के स्तर पर बंद हुआ था। ये पिछले 3 हफ्तों का निफ्टी का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्ट्स पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये बाजार में मजबूती कायम रहने का संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब आगे निफ्टी 17500-17600 की तरफ जा सकता है। ये इसका 200-day EMA भी है। इसी लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन एंटरेस्ट और कॉल राइटिंग भी देखने को मिली है
Top trading ideas: 31 मार्च 2023 को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में 2.5 फीसदी की रैली देखने को मिली। ये पिछले साल जुलाई के बाद की बाजार की हाइएस्ट वीकली रैली थी। बाजार की ये रैली ग्लोबल बाजार की मजबूती के दम पर आई थी। बाजार को सभी अहम सेक्टरों में हुई खरीदारी का फायदा मिला था। शुक्रवार की जोरदार तेजी ने बाजार के शानदार साप्ताहिक प्रदर्शन में सबसे ज्यादा योगदान दिया था। शुक्रवार को निफ्टी 17360 के स्तर पर बंद हुआ था। ये पिछले 3 हफ्तों का निफ्टी का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्ट्स पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये बाजार में मजबूती कायम रहने का संकेत है।
बाजार जानकारों का कहना है कि अब आगे निफ्टी 17500-17600 की तरफ जा सकता है। ये इसका 200-day EMA भी है। इसी लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन एंटरेस्ट और कॉल राइटिंग भी देखने को मिली है। हालांकि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में कुछ कंसोलीडेशन भी दिख सकता है। ऐसे में निफ्टी के लिए 17000 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।
एंजेल वन (Angel One) के ओशो कृष्ण का कहना है कि बाजार में आई व्यापक आधार वाली खरीदारी के दम पर मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया है। अब निफ्टी के लिए 17200-17130 के जोन में पहला सपोर्ट उसके बाद 17000 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ 17450-17580 की बाधा टूटने में निफ्टी में और बड़ी तेजी आ सकती है।
एक्पर्ट्स के सुझाए 10 स्टॉक्स जो 3-4 हफ्ते में दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की पसंद
Punjab National Bank: Buy | LTP: Rs 46.60 | पीएनबी में 43.50 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 54 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
MRPL:Buy | LTP: Rs 52.55 | एमआरपीएल में 48.50 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 63 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स
HCL Technologies: Buy | LTP: Rs 1,085 | एचसीएल टेक में 1039 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 11 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Coromandel International: Buy | LTP: Rs 879 | कोरोमंडल इंटरनेशनल में 830 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1040 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Titan Company: Buy | LTP: Rs 2515 | टाइटन कंपनी में 2460 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2630 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
5paisa.com के रुचित जैन की टॉप पिक्स
Trent: Buy | LTP: Rs 1375 | ट्रेंट में 1330 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1460 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 6 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Glenmark Pharma: Buy | LTP: Rs 465 | ग्लेनमार्क फार्मा में 444 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 485 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 4 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
ChartAnalytics.co.in की फोरम छेड़ा की टॉप पिक्स
JBM Auto: Buy | LTP: Rs 644 | जेबीएम ऑटो में 610 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 730 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 13 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Bharat Dynamics: Buy | LTP: Rs 989 | भारत डायनेमिक्स में 923 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1045 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 6 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
Manappuram Finance: Buy | LTP: Rs 123.7 | मन्नापुरम फाइनेंश में 114 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 135 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। ये स्टॉक 3-4 हफ्ते में 9 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।