Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: पिछले कुछ महीनों से लोअर बॉटम की एक सिरीज बनाने के बाद हाल ही में निफ्टी में 16900 के स्तर के आसपास डबल बॉटम जैसा पैटर्न बनने के बाद तेज बढ़त देखने को मिली है। ये एक अच्छा संकेत है। अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। अगले कुछ हफ्तों में निफ्टी 17250 की तरफ जाता दिख सकता है। पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिला थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.87 फीसदी और 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे
Trade setup:31 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 357.86 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2479.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup:31 मार्च को बाजार पिछले 4 महीनो का हाइएस्ट सिंगल डे क्लोजिंग हासिल करता दिखा था। इसके साथ ही अप्रैल सिरीज की शुरूआत जोरदार बढ़त के साथ हुई थी। बैंकिंग संकट के नियंत्रण में होने और ब्याज दरों में बढ़त के दौर के अपने समाप्ति की ओर होने की उम्मीद के चलते बेंचमार्क इंडेक्स 31 मार्च को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे। पिछले कारोबारी दिन की रैली का आधार काफी बड़ा था। सेंसेक्स 1031 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 58992 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 279 अंक यानी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17360 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से लोअर बॉटम की एक सिरीज बनाने के बाद हाल ही में निफ्टी में 16900 के स्तर के आसपास डबल बॉटम जैसा पैटर्न बनने के बाद तेज बढ़त देखने को मिली है। ये एक अच्छा संकेत है। अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। अगले कुछ हफ्तों में निफ्टी 17250 की तरफ जाता दिख सकता है।
पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिला थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.87 फीसदी और 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17248 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17206 और 17138 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17383 फिर 17425 और 17492 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40298 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40178 और 39983 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40688 फिर 40808 और 41003 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17700 की स्ट्राइक पर 64.28 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 33.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17000 की स्ट्राइक पर 81.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 59.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Vedanta, Marico, Bharti Airtel, BPCL और Hindustan Unileverके नाम शामिल हैं। हाई डिलिवरी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
102 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 31 मार्च के कारोबार में 102 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Glenmark Pharma, Nestle India, Hindustan Aeronautics, Dixon Technologies और Ramco Cements के नाम शामिल हैं।
7 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 31 मार्च के कारोबार में जिन 7 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Indraprastha Gas, IDFC और Siemens के नाम शामिल हैं।
27 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 31 मार्च के कारोबार में जिन 27 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Apollo Hospitals, Laurus Labs, Gujarat Gas, Lupin और Bajaj Auto के नाम शामिल हैं।
56 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 31 मार्च के कारोबार में जिन 56 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Infosys, Federal Bank, Bank of Baroda, ICICI Prudential Life Insurance और TCS के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
31 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 357.86 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2479.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
03 अप्रैल को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।