Get App

Stock To Invest: शेयर बाजार में हावी है मुनाफावसूली, लेकिन ये 10 स्टॉक्स 3-4 हफ्तों में दे सकते हैं आपको दमदार रिटर्न

पिछले कारोबारी दिन निफ्टी कई कारोबारी सत्रों से सपोर्ट के तौर पर काम कर रहे 18500 के नीचे बंद हुआ। अब निफ्टी के लिए 18400-18300 पर अगला सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18600-18700 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 11:22 AM
Stock To Invest: शेयर बाजार में हावी है मुनाफावसूली, लेकिन ये 10 स्टॉक्स 3-4 हफ्तों में दे सकते हैं आपको दमदार रिटर्न
एक्सिस बैंक में 908 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 985 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें

दिसंबर की शुरुआत में 18900 के करीब पहुंचने को बाद अब ट्रेडर्स मुनाफावसूली के मूड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में निफ्टी हमें मंदी के दौर में फंसा दिख रहा है। 9 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में लगातार दो हफ्तों की तेजी के बाद 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आरबीआई का महंगाई और ब्याज दरों पर थोड़ा सख्त रवैया और FOMC के फैसले के पहले बाजार भागीदारों का सतर्क नजरिया बाजार सेंटिमेंट पर निगेटिव असर डाल रहे हैं। इसके अलावा ग्लोबल मंदी की डर भी बाजार के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। इस सब निगेटिव फैक्टर्स के चलते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भी बाजार में जोश नहीं भर पा रही है।

बाजार जानकारों का कहना है कि पिछले कारोबारी दिन निफ्टी कई कारोबारी सत्रों से सपोर्ट के तौर पर काम कर रहे 18500 के नीचे बंद हुआ। अब निफ्टी के लिए 18400-18300 पर अगला सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18600-18700 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये बाधा पार कर लेता है तो ये एक बार फिर से न्यू हाई लगाता दिख सकता है।

आनंदराठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि नवंबर 2022 से 1 दिसंबर 2022 के बीच निफ्टी में लगभग 754 अंकों की रैली देखने को मिली है। वर्तमान स्थिति में निफ्टी ने वीकली स्केल पर 18450-18500 के करीब सपोर्ट लिया है और अपने पिछले कारोबारी सत्र में 18500 के करीब बंद हुआ है। इसके आलावा निफ्टी में डेली स्केल पर इसके बियरिश CRAB पैटर्न से रिवर्सल देखने को मिला है। अब अगर निफ्टी वीकली स्केल पर 18700 के ऊपर बंद होता है तो फिर इसमें हमें आगे आने कुछ ही हफ्तों में 19000 की स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये वीकली स्केल पर 18400 के नीचे बंद होता है तो आगे आने वाले कुछ हफ्तों में ये हमें 18000 तक फिसलता दिख सकता है।

आज के टॉप 10 ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में ही हो सकती है डबल डिजिट कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें