दिसंबर की शुरुआत में 18900 के करीब पहुंचने को बाद अब ट्रेडर्स मुनाफावसूली के मूड में नजर आ रहे हैं। ऐसे में निफ्टी हमें मंदी के दौर में फंसा दिख रहा है। 9 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में लगातार दो हफ्तों की तेजी के बाद 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आरबीआई का महंगाई और ब्याज दरों पर थोड़ा सख्त रवैया और FOMC के फैसले के पहले बाजार भागीदारों का सतर्क नजरिया बाजार सेंटिमेंट पर निगेटिव असर डाल रहे हैं। इसके अलावा ग्लोबल मंदी की डर भी बाजार के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। इस सब निगेटिव फैक्टर्स के चलते कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट भी बाजार में जोश नहीं भर पा रही है।
