Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- NCL Industries पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में सीमेंट प्रोडक्शन सालाना आधार पर 5% घटकर 6.34 MT रहा। Q1 में सीमेंट डिस्पैच 4% घटकर 6.28 MT रहा। Q1 में सीमेंट बोर्ड प्रोडक्शन 17% घटकर 17,432 MT रहा। Q1 में सीमेंट बोर्ड डिस्पैच 41% घटकर 11,159 MT रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 9:15 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Bajaj Finserv पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

Top 20 Stocks Today - सरकार अक्टूबर तक IDBI बैंक में हिस्सा बिकवाली का काम पूरा कर सकती है। सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है। इसके साथ ही LIC को OFFER FOR SALE यानी OFS के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसकी वजह से आज बैंकिंग और इंश्योरेंस कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इसके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NCL Industries और Bajaj Finserv सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) IEX (GREEN)

आज MCX इलेक्ट्रिसिटी वायदा लॉन्च करेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें