Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Brigade Enterprises पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने बेंगलुरु के देवनहल्ली में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। कंपनी ने 'एबोनी एट ब्रिगेड ऑर्चर्ड्स' के नाम से प्रीमियम प्रोजेक्ट लॉन्च किया। कंपनी को इस प्रोजेक्ट से 380 करोड़ रुपये से अधिक आय की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 8:36 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Jubilant Foods पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर में गिरावट की आशंका है

Top 20 Stocks Today- सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल नजर आया। MCX पर सोना रिकॉर्ड 88310 तक पहुंचा तो COMEX पर भाव भी रिकॉर्ड 3000 डॉलर के पार निकला। अमेरिका में महंगाई दरों में गिरावट, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और टैरिफ की अनिश्चितताओं से सोने को भाव को सपोर्ट मिला। इसकी वजह से आज गोल्ड और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Brigade Enterprises और Jubilant Foods सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) KPIT TECHNOLOGIES (GREEN)

Qorix GmbH में Qualcomm वेंचर्स 1 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। Qorix GmbH में Qualcomm का तीसरा बड़ा निवेशक होगा। KPIT टेक की 100% सब्सिडियरी Qorix GmbH है। KPIT टेक और ZF Friedrichshafen AG का Qorix GmbH ज्वाइंट वेंचर है। दोनों कंपनियों की Qorix GmbH में 50:50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। JV का Software Defined Vehicle पर फोकस है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें