Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- GODREJ PROPERTIES पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को 2 अलॉटेड प्लॉट CIDCO ने रदद् किये है। CIDCO ने नवी मुंबई में अलॉट किये गए प्लॉट रद्द किए। कंपनी को मार्च 2021 में सानपाड़ा में 166 करोड़ रुपये के प्लॉट मिले थे। कंपनी ने ई-ऑक्शन के जरिए हासिल प्लॉट किये थे
Top 20 Stocks Today- गोदरेज प्रॉपर्टीज को झटका लगा। नवी मुंबई में CIDCO ने कंपनी को अलॉट किये गए दो प्लॉट रद्द किये है। इसके खिलाफा गोदरेज प्रॉपर्टीज ने फैसले को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इसकी वजह से आज इसके साथ ही अन्य रियल एस्टेट शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GODREJ PROPERTIES और SAVITA OIL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Q2 में ब्याज आय 27,385 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 15,976 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 14,616 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। Q2 में ग्रॉस NPA 1.34% रहा और नेट NPA 0.35% रहा
2) ICICI SECURITIES (Green)
Q2 में आय 45.5% बढ़कर 1,249 करोड़ रुपये रही और मुनाफा 41% बढ़कर 424 करोड़ रुपये रहा। Q2 में मार्जिन 61% से बढ़कर 64.9% रही। EBITDA बढ़कर 810 करोड़ रुपये रहा
3) CYIENT DLM (Green)
Q2 में आय 72% बढ़कर 292 करोड़ रुपये रही, मुनाफा बढ़कर 15 करोड़ रुपये रहा। Q2 में ऑर्डर बुक 2546 करोड़ रुपये से घटकर 2286 करोड़ रुपये रही
4) DELTA CORP (RED)
BofA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने 30.08 लाख शेयर बेचे। सोसाइटी जनरल ने 13.58 लाख शेयर 128.48 रुपये के भाव पर बेचे
5) GODREJ PROPERTIES (RED)
CIDCO ने कंपनी के 2 अलॉटेड प्लॉट रदद् किये। नवी मुंबई में अलॉट किये गए प्लॉट रद्द किए। मार्च 2021 में सानपाड़ा में 166 करोड़ रुपये के प्लॉट मिले थे। ई-ऑक्शन के जरिए कंपनी ने हासिल प्लॉट किये थे
6) MCX (RED
नए प्लेटफॉर्म पर कनेक्टिविटी की दिक्कतें आई।भाव अपडेट, ट्रेड कन्फर्मेशन भी देर से मिले
7) NLC INDIA (Green)
कंपनी ने NLC इंडिया ग्रीन एनर्जी के नाम से सब्सिडियरी बनाई। नई सब्सिडियरी 2 GW तक के प्रोजेक्ट शुरू करेगी
8) PIRAMAL PHARMA (Green)
अहमदाबाद सर्विस साइट पर इन-विट्रो बायोलॉजी फैसिलिटी शुरू की
9) KEC INTERNATIONAL (Green)
कंपनी को 1,315 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले। भारत, मिडिल-ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया और US से ऑर्डर मिले
वर्ली की जमीन बिक्री पर कंपनी को 4675 करोड़ रुपए मिले। जमीन बिक्री से मिले पैसों से कंपनी की कर्ज चुकाने की योजना है
6-DEEPAK NITRITE (Green)
शेयर में जारी तेजी आज भी कायम रहने की उम्मीद है
7- KIRLOSKAR ELECTRIC (RED)
कंपनी की एक यूनिट में लॉकआउट हुआ है लिहाजा शेयर में कमजोरी रह सकती है
8- NEWGEN SOFTWARE (GREEN)
आज कंपनी के रिजल्ट आने वाले हैं लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है
9- IIFL SEC (GREEN)
आज कंपनी के रिजल्ट आने वाले हैं लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है
10- PHILLIPS CARBON (GREEN)
आज कंपनी के रिजल्ट आने वाले हैं लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)