Credit Cards

ICICI Securities Q2 Results : सितंबर तिमाही में 41% बढ़ा नेट प्रॉफिट, प्रति शेयर 12 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

ICICI Securities Q2 Results : ICICI सिक्योरिटीज ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी ने कहा कि कंपनी ने प्रत्येक शेयरधारक को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी।

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 10:01 PM
Story continues below Advertisement
ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड ने आज 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

ICICI Securities Q2 Results : ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड ने आज 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़ा है और यह 423.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल इसी तिमाही में ICICI सिक्योरिटीज ने 300 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं। BSE पर ICICI सिक्योरिटीज के शेयर 0.19% की गिरावट के साथ 629.60 रुपये के भाव पर बंद हुए।

राजस्व 45.5 फीसदी बढ़ा

सितंबर तिमाही में कुल राजस्व 1,249 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 858.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 45.5 फीसदी अधिक है। ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में EBITDA 54.8 फीसदी बढ़कर ₹810.1 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹523.3 करोड़ था। इस दौरान EBITDA मार्जिन 64.9 फीसदी रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 61 फीसदी था।


डिविडेंड का ऐलान

ICICI सिक्योरिटीज ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी ने कहा कि कंपनी ने प्रत्येक शेयरधारक को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

ICICI सिक्योरिटीज की खुदरा इक्विटी और संबद्ध राजस्व ₹701 करोड़ रहा, जिसमें सालाना 39% की वृद्धि हुई है। इसके भीतर इक्विटी राजस्व सालाना 44 फीसदी बढ़कर ₹270 करोड़ हो गया और डेरिवेटिव राजस्व सालाना 37% बढ़कर ₹137 करोड़ हो गया। डिस्ट्रीब्यूशन इनकम 13% सालाना वृद्धि के साथ ₹176 करोड़ तक पहुंच गई। प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट का राजस्व ₹361 करोड़ रहा, जो सालाना 37% अधिक है।

ICICI सिक्योरिटीज ने तिमाही के दौरान 2.24 लाख ग्राहक जोड़े, जिससे उसका कस्टमर बेस बढ़कर 95 लाख हो गया। कंपनी ने 7000 प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट (PWM) क्लाइंट भी जोड़े, जिससे उसका PWM क्लाइंट बेस बढ़कर 91,000+ हो गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।