Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ONGC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि क्रूड के घरेलू उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स 74% घटा। विंडफॉल टैक्स 5000 रुपये/टन से घटकर 1300 रुपये/टन हुआ। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपये/लीटर से घटकर 0.50 रुपये/लीटर हुई। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म की

अपडेटेड Dec 19, 2023 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
PRICOL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। PHI कैपिटल सॉल्यूशन LLP ने 14.41 लाख शेयर 347 रुपये के भाव पर बेचे। फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड ने 14.41 लाख शेयर खरीदे हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल के घरेलू प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स में 74% की भारी कटौती की है। नई दरें 5000 रुपये घटाकर 1300 रुपये प्रति टन की गई है। डीजल और ATF पर एक्साइज ड्यूटी में भी कमी है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और PRICOL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) PRICOL (Green)

    PHI कैपिटल सॉल्यूशन LLP ने 14.41 लाख शेयर 347 रुपये के भाव पर बेचे। फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड ने 14.41 लाख शेयर खरीदे हैं


    2) SAPPHIRE FOODS INDIA (Green)

    गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने 10.05 लाख शेयर खरीदे हैं। HDFC म्यूचुअल फंड ने 22 लाख शेयर खरीदे हैं

    3) PNC INFRATECH (Green)

    MPRDC (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) प्रोजेक्ट के लिए 1174 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाई

    4) DEVYANI INTERNATIONAL (Green)

    कंपनी ने थाईलैंड की कंपनी रेस्टोरेंट डेवलपमेंट को खरीदा। डील के जरिए कंपनी की थाईलैंड QSR मार्केट में एंट्री हुई। कंपनी थाईलैंड में KFC के 274 स्टोर ऑपरेट करेगी

    5) VEDANTA (Green)

    बोर्ड मीटिंग के परिणाम आयेंगे

    6) VEDANTA (Green)

    कंपनी ने 11 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। कुल 4089 करोड़ रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर होगी

    7) METROPOLIS HEALTHCARE (Green)

    केरल में कोरोना के नए JN.1 वेरिएंट के मामले मिले। केरल सरकार ने अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए

    8) DR LAL PATHLABS (Green)

    केरल में कोरोना के नए JN.1 वेरिएंट के मामले मिले। केरल सरकार ने अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए

    9) LT FOODS (RED)

    सरकार ने इंडस्ट्री को चावल के दाम घटाने के आदेश दिए। नॉन-बासमती चावल के दाम तुरंत कम करने के निर्देश दिए

    10) CHAMAN LAL SETIA (RED)

    सरकार ने इंडस्ट्री को चावल के दाम घटाने के आदेश दिए। नॉन-बासमती चावल के दाम तुरंत कम करने के निर्देश दिए

    Trade setup for today : आने वाले दिनों में कुछ और कंसोलीडेशन मुमकिन , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- ONGC (Green)

    क्रूड के घरेलू उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स 74% घटा। विंडफॉल टैक्स 5000 रुपये/टन से घटकर 1300 रुपये/टन हुआ। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपये/लीटर से घटकर 0.50 रुपये/लीटर हुई। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म की

    2-OIL (Green)

    क्रूड के घरेलू उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स 74% घटा। विंडफॉल टैक्स 5000 रुपये/टन से घटकर 1300 रुपये/टन हुआ। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपये/लीटर से घटकर 0.50 रुपये/लीटर हुई। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म की

    3- HOEC (Green)

    क्रूड के घरेलू उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स 74% घटा। विंडफॉल टैक्स 5000 रुपये/टन से घटकर 1300 रुपये/टन हुआ। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपये/लीटर से घटकर 0.50 रुपये/लीटर हुई। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म की

    4-IOC (Green)

    क्रूड के घरेलू उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स 74% घटा। विंडफॉल टैक्स 5000 रुपये/टन से घटकर 1300 रुपये/टन हुआ। डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपये/लीटर से घटकर 0.50 रुपये/लीटर हुई। ATF पर एक्सपोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म की

    5- APOLLO TYRES (Green)

    सूत्रों के मुताबिक White Iris Investment 3% हिस्सा बेच सकता है। ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बिक्री संभव है। इसका फ्लोर प्राइस 440 रुपये/शेयर तय किया गया है

    6- NESTLE (Green)

    शेयर विभाजन की रिकॉर्ड डेट 5 जनवरी 2024 तय की गई

    7- SANOFI INDIA (Green)

    बजाज होल्डिंग्स ने 35.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

    8-PIRAMAL PHARMA (Green)

    इस शेयर मे आज मोमेंटम नजर आ सकता है

    9-SBI

    मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    10-SANSERA (Green)

    एंटीक ने सनसेरा इंजीनियरिंग पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1150 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    अपडेट जारी-----

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।