Trade setup for today : आने वाले दिनों में कुछ और कंसोलीडेशन मुमकिन , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup: एंजेल वन के राजेश भोसले का कहना है कि डेली चार्ट पर विश्वास की कमी स्पष्ट दिख रही है। क्लासिकल डोजी फॉर्मेशन से बाजार की दिशाहीनता का संकेत मिल रहा है। इसके बावजूद ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है जिसमें कमजोरी के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं। फिर भी, सावधानी जरूरी है क्योंकि कीमतें हायर ओवरबॉट जोन में पहुंच गई हैं। निफ्टी अपने रजिस्टेंस के काफी करीब पहुंच गया है
Trade setup : 18 दिसंबर को, बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 169 अंक गिरकर 71,315 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 38 अंक गिरकर 21,419 पर बंद हुआ था
Trade setup : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी के बाद, 18 दिसंबर को बाजार में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी ने कल डोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। हालांकि, इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है और अपने पिछले दिन के क्लोजिंग लो के ऊपर बना हुआ है। ऐसा लगता है कि बाजार की लगाम अभी भी तेजड़ियों के पास है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स को लगता है कि बाजार में आने वाले दिनों में कुछ और कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। इस कंसोलीडेशन के पूरे होने के बाद फिर से तेजी देखने को मिलेगी। इस समय निफ्टी के लिए 21,500 पर रजिस्टेंस और 21,200 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।
18 दिसंबर को, बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 169 अंक गिरकर 71,315 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 38 अंक गिरकर 21,419 पर बंद हुआ था। एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि डेली चार्ट पर विश्वास की कमी स्पष्ट दिख रही है। क्लासिकल डोजी फॉर्मेशन से बाजार की दिशाहीनता का संकेत मिल रहा है। इसके बावजूद ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है जिसमें कमजोरी के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं।
फिर भी, सावधानी जरूरी है क्योंकि कीमतें हायर ओवरबॉट जोन में पहुंच गई हैं। निफ्टी अपने रजिस्टेंस के काफी करीब पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी का रजिस्टेंस जोन 21,500 से 21,600 के दायरे में है। तकनीकी रूप से यह स्तर निफ्टी के लिए निकट अवधि का टारगेट नजर आ रहा है।
राजेश की ट्रेडर्स को सलाह है कि बहुत ज्यादा लॉन्ग पोजीशन लेने से बचें और ऊपरी स्तरों पर समय पर मुनाफा वसूली की रणनीति अपनाएं। निफ्टी के लिए 21,200 से 21,300 के जोन में मजबूत सपोर्ट है। चॉइस ब्रोकिंग के देवेन मेहता ने भी कहा कि निफ्टी को 21,300-21,220 जोन के आसपास सपोर्ट हासिल है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,467 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,495 और 21,540 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,377 फिर 21,350 और 21,305 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48,020 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 48,084 और 48,187 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,814 फिर 47,750 और 47,647 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 21,500 की स्ट्राइक पर 91.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 44.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
21,300 की स्ट्राइक पर 74.8 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 12.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20,300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
56 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 56 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें IRCTC, Zydus Lifesciences, Granules India, Gujarat Gas और Mahanagar Gas के नाम शामिल हैं।
44 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 44 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Coforge, Hero MotoCorp, India Cements, LTIMindtree और MRF के नाम शामिल हैं।
49 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Metropolis Healthcare, Balkrishna Industries, PFC, ITC और Tata Communications और Abbott India के नाम शामिल हैं।
37 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 37 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Dr Reddy's Laboratories, Hindustan Copper, SAIL, IndiaMART InterMESH और Mphasis के नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 18 दिसंबर को गिरकर 1.12 हो गया जो पिछले सत्र में 1.47 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।