Credit Cards

डिफेंस और रेलवे कंपनियों में बनेगा अच्छा पैसा, लार्ज कैप में आएगा FIIs का निवेश : मिहिर वोरा

ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के मिहिर वोरा ने कहा कि बाजार बड़ी तेजी से ऊपर गया है, इससे थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। ब्याज दरों को लेकर डर खत्म होने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा है। लार्जकैप में आगे FIIs अपना निवेश बढ़ाते नजर आ सकते हैं। FIIs का पैसा ज्यादातर लार्जकैप में जाने की उम्मीद है। इस समय DIIs का पैसा मिडकैप और स्मॉलकैप की तरफ जा रहा है। टेक और मेटल में निवेश बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं

अपडेटेड Dec 18, 2023 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
मिहिर ने कहा कि भारत के लिए इस समय गोल्डीलॉक जैसी स्थिति दिख रही है। ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती है लेकिन इतनी भी सुस्ती नहीं है कि कोई पेनिक हो। इस बीच अमेरिका में महंगाई काबू में है

BIG MARKET VOICES में बाजार की आगे की दशा-दिशा और अपने पसंदीदा सेक्टरों और शेयरों पर बात करते हुए ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के CIO मिहिर वोरा ने सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि आने वाले समय में डिफेंस और रेलवे वाली कंपनियों में अच्छा पैसा बन सकता है। उन्होंने आगे कहा रेलवे में कैपिटल एक्सपेंडिजर काफी बढ़ा है और इस थीम में आगे काफी तेजी दिख सकती है। फाइनेंशियल जैसे घरेलू थीम इस समय निवेश के नजरिए ज्यादा बेहतर दिख रहे हैं। डिफेंस और रेलवे नए थीम के तौर पर उभरे हैं।

FIIs का पैसा ज्यादातर लार्जकैप में जाने की उम्मीद

मिहिर वोरा ने बाजार पर अपनी राय देते हुए आगे कहा कि बाजार बड़ी तेजी से ऊपर गया है। ब्याज दरों को लेकर डर खत्म होने से मार्केट सेंटिमेंट सुधरा है। लार्जकैप में आगे FIIs अपना निवेश बढ़ाते नजर आ सकते हैं। FIIs का पैसा ज्यादातर लार्जकैप में जाने की उम्मीद है। इस समय DIIs का पैसा मिडकैप और स्मॉलकैप की तरफ जा रहा है। टेक और मेटल में निवेश बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं।


 भारत के लिए इस समय गोल्डीलॉक जैसी स्थिति

मिहिर ने इस बातचीत में आगे कहा कि भारत के लिए इस समय गोल्डीलॉक जैसी स्थिति दिख रही है। ग्लोबल इकोनॉमी में सुस्ती है लेकिन इतनी भी सुस्ती नहीं है कि कोई पेनिक हो। इस बीच अमेरिका में महंगाई काबू में है। जिसका डर था वह अब खत्म होता दिख रहा है। हमारी घरेलू ग्रोथ अच्छी चल रही है। घरेलू इकोनॉमी में भी अब ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ रही है। ये स्थिति बाजार के लिए बहुत अच्छी है। भारतीय बाजार की तरफ विदेशी निवेश आता दिखेगा। बाजार अच्छी स्थिति में है अभी और तेजी आ सकती है। लेकिन तेजी से बाजार बढ़ा है वह थोड़ा सा चिंताजनक है ऐसे में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

2023-24 मार्केटिंग ईयर में 1 अक्टूबर-15 दिसंबर के दौरान चीनी उत्पादन 11% घटकर 74 लाख टन रहा :ISMA

घरेलू इकोनॉमी पर आधारित सेक्टर जैसे फाइनेंशियल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर लग रहे अच्छे

मेटल और आईटी में पिछले कुछ समय में काफी बिकवाली आई थी। इसकी वजह से हाल के दिनों में इनमें शॉर्ट कवरिगं आई है। मिहिर का कहना है कि ये दोनों शॉर्ट टर्म रणनीति के हिसाब तो अच्छे लग रहे हैं लेकिन अगर 1-3 साल के लंबे नजरिए से निवेश करना है तो फिर घरेलू इकोनॉमी पर आधारित सेक्टर जैसे फाइनेंशियल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।