Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- LIC पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस कारोबार में एंट्री की योजना है। हेल्थ इंश्योरेंस में एंट्री पर बातचीत अंतिम दौर में नजर आ रही है। एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सा खरीदने पर कंपनी विचार कर रही है। इसकी वजह से आज शेयर में तेजी नजर आ सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 8:56 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Glenmark Pharma पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कल फार्मा शेयरों में मजबूत रिवर्सल देखने को मिला। निफ्टी फार्मा कल 200DEMA के पार निकला

Top 20 Stocks Today- फेड के फैसले से पहले सोने में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। COMEX GOLD 3030 डॉलर के करीब पहुंच गया। लेकिन क्रूड में 1 परसेंट से ज्यादा का दबाव दिखा। इसका भाव 70 डॉलर के करीब आया। इसकी वजह से आज गोल्ड और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में और ऑयल एंड गैस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए LIC और Glenmark Pharma सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) DR REDDYS LABORATORIES (GREEN)

USFDA ने बायोसिमिलर प्रोडक्ट AVT03 की अर्जी को मंजूरी दी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें