Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- REC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि IREDA का IPO आज खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 30 से 32 रुपए के बीच है। एंकर निवेशकों ने करीब 640 करोड़ रुपए लगाए। IPO का इश्यू साइज 2150 करोड़ रुपये है। वहीं NTPC पर Green सिग्नल देकर कहा कि पावर शेयरों में फोकस की वजह से शेयर में तेजी संभव है

अपडेटेड Nov 21, 2023 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
TATA POWER पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि ग्रुप कैप्टिव प्रोजेक्ट्स की क्षमता 1.4 GW के पार पहुंची। प्रोजेक्ट्स की क्षमता 7 महीने में 1.4 GW के पार पहुंची
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- OPEC+ की तरफ से तेल की सप्लाई में कटौती की संभावना से क्रूड में तेजी नजर आ रही है। ब्रेंट 2 परसेंट उछलकर 82 डॉलर के पार निकला। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए REC, NTPC और TATA POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. TATA POWER (Green)

    ग्रुप कैप्टिव प्रोजेक्ट्स की क्षमता 1.4 GW के पार पहुंची। 7 महीने में प्रोजेक्ट्स की क्षमता 1.4 GW के पार पहुंची


    2. OBEROI REALTY (Green)

    ठाणे के कोलशेत में पहला लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया

    3. KIRLOSKAR ELECTRIC (Green)

    बेंगलुरू यूनिट 15 के लॉकआउट का फैसला वापस लिया। कर्मचारियों को काम पर लौटने का निर्देश दिया

    4. VASCON ENGINEERS (Green)

    पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से 357 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। मोशी, पुणे में हॉस्पिटल बनाने के लिए ऑर्डर मिला

    5. KARNATAKA BANK (Green)

    कर्नाटक बैंक ने HDFC लाइफ इंश्योरेंस के साथ करार किया। लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए करार किया

    6. PRATAAP SNACKS (Green)

    COHESION MK बेस्ट आइडिया सब ट्रस्ट ने 6.68 लाख शेयर खरीदे

    7. TECH MAHINDRA (Green)

    NEOM टेक एंड डिजिटल कंपनी के साथ टेक महिंद्रा ने करार किया

    8. CONCOR (Green)

    CONCOR ने LNG इंफ्रा के लिए IGL के साथ करार किया

    9. IGL (Green)

    CONCOR ने LNG इंफ्रा के लिए IGL के साथ करार किया

    10. TITAGARH RAIL (Green)

    ABB INDIA ने TITAGARH RAIL के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया। भारत में मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए स्ट्रैटेजिक करार किया

    Multibagger Stock: इस शेयर में बस ₹63,000 लगाकर लोग बने करोड़पति, साढ़े 3 साल में 16,000% बढ़ी कीमत

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-REC (Green)

    आज IREDA का IPO खुलेगा। 30 से 32 रुपए के बीच प्राइस बैंड है। एंकर निवेशकों ने करीब 640 करोड़ रुपए लगाए। IPO का इश्यू साइज 2150 करोड़ रुपये है

    2-PFC (Green)

    आज खुलेगा IREDA का IPO

    3-NTPC (Green)

    पावर शेयरों में फोकस की वजह से शेयर में तेजी संभव है

    4-BHEL (Green)

    पावर शेयरों में फोकस की वजह से शेयर में तेजी संभव

    5-BAJAJ FINANCE (Red)

    कल शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई। शेयर में कल की गिरावट आज भी जारी रह सकती है

    6-CHOLA INVESTMENT (Red)

    शेयर में कल की गिरावट आज भी जारी रहने की आशंका है

    7- TCS (GREEN)

    बर्नस्टीन रिपोर्ट के अनुसार आगे IT सेक्टर में बेहतरी की उम्मीद है

    8- INFOSYS (GREEN)

    बर्नस्टीन रिपोर्ट के अनुसार आगे IT सेक्टर में बेहतरी की उम्मीद है

    9- ONGC (GREEN)

    क्रूड का भाव 82 डॉलर के पार निकला

    10- OIL INDIA (GREEN)

    क्रूड का भाव 82 डॉलर के पार निकला

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।