Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- REC पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि IREDA का IPO आज खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 30 से 32 रुपए के बीच है। एंकर निवेशकों ने करीब 640 करोड़ रुपए लगाए। IPO का इश्यू साइज 2150 करोड़ रुपये है। वहीं NTPC पर Green सिग्नल देकर कहा कि पावर शेयरों में फोकस की वजह से शेयर में तेजी संभव है
TATA POWER पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि ग्रुप कैप्टिव प्रोजेक्ट्स की क्षमता 1.4 GW के पार पहुंची। प्रोजेक्ट्स की क्षमता 7 महीने में 1.4 GW के पार पहुंची
Top 20 Stocks Today- OPEC+ की तरफ से तेल की सप्लाई में कटौती की संभावना से क्रूड में तेजी नजर आ रही है। ब्रेंट 2 परसेंट उछलकर 82 डॉलर के पार निकला। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए REC, NTPC और TATA POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
पावर शेयरों में फोकस की वजह से शेयर में तेजी संभव है
4-BHEL (Green)
पावर शेयरों में फोकस की वजह से शेयर में तेजी संभव
5-BAJAJ FINANCE (Red)
कल शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई। शेयर में कल की गिरावट आज भी जारी रह सकती है
6-CHOLA INVESTMENT (Red)
शेयर में कल की गिरावट आज भी जारी रहने की आशंका है
7- TCS (GREEN)
बर्नस्टीन रिपोर्ट के अनुसार आगे IT सेक्टर में बेहतरी की उम्मीद है
8- INFOSYS (GREEN)
बर्नस्टीन रिपोर्ट के अनुसार आगे IT सेक्टर में बेहतरी की उम्मीद है
9- ONGC (GREEN)
क्रूड का भाव 82 डॉलर के पार निकला
10- OIL INDIA (GREEN)
क्रूड का भाव 82 डॉलर के पार निकला
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)