Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HITACHI ENERGY पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 50.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 113.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,334 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,695.3 करोड़ रुपये रही। चौथी तिमाही में EBITDA 95.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 182 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड May 22, 2024 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
ACE पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। Q4 में मुनाफा 47 करोड़ रुपये से बढ़कर 98 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 613 करोड़ रुपये से बढ़कर 835 करोड़ रुपये रही
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में दबाव देखने को मिला। लगातार तीसरे दिन क्रूड में गिरावट जारी रही। ब्रेंट का भाव $83 दिन के नीचे फिसला। WTI में $79 के नीचे कारोबार हुआ। US में दरें ऊंची बनी रहने की आशंका से दाम गिरे। गैर-OPEC देशों से सप्लाई बढ़ने से भी दबाव बना। 1 जून को होने वाली OPEC+ की बैठक पर बाजार की नजर रहेगी। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HITACHI ENERGY और ACE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) HITACHI ENERGY (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 50.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 113.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 1,334 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,695.3 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 95.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 182 करोड़ रुपये रहा


    2) GE T&D INDIA (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में 15 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 66 करोड़ रुपये मुनाफा रहा। Q4 में आय 703 करोड़ रुपये से बढ़कर 914 करोड़ रुपये रही। Q4 में ऑर्डर बुक 870 करोड़ रुपये से बढ़कर 1330 करोड़ रुपये रही

    3) INDOCO REMEDIES (Green)

    US FDA ने PREGABALIN दवा के लिए ANDA मंजूरी दी

    4) JK TYRE (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 108.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 169.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 3,632.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,698.5 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 376.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 481.1 करोड़ रुपये रहा

    5) APOLLO MICRO SYSTEMS (Green)

    इस स्टॉक में आज मोमेंटम नजर आ सकता है

    6) MAHARASHTRA SEAMLESS (RED)

    सालाना आधार पर Q4 में आय 1,632.7 करोड़ रुपये से घटकर 1,215 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 370 करोड़ रुपये से घटकर 218.4 करोड़ रुपये रहा

    7) PNC INFRATECH (Green)

    MSRDC के 2 EPC रोड प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर घोषित किया गया। कंपनी को 4994 करोड़ के 2 प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर घोषित किया गया

    8) GR INFRAPROJECTS (Green)

    MSRDC के 2 प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर घोषित किया गया। कंपनी 4346 करोड़ के 2 प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर घोषित हुई

    9) APTUS VALUE HOUSING (Green)

    वेस्टब्रिज क्रॉसओवर फंड ने 2.48 करोड़ शेयर बेचे। JIH II LLC ने 1.01 करोड़ शेयर बेचे। SBI म्यूचुअल फंड्स ने 1.82 करोड़ शेयर खरीदे। ईस्ट ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड ने 43.18 लाख शेयर खरीदे

    10) UNITED SPIRITS (RED)

    महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग से नोटिस मिला। कंपनी को 345 करोड़ रुपये के पानी के बिल के लिए नोटिस मिला। नवंबर 2018 से अप्रैल 2024 के समय का पानी का बिल बकाया है। कंपनी को पानी की सप्लाई रोकने का भी नोटिस मिला

    निफ्टी 22607 के ऊपर टिके तो 22641-22689 का स्तर संभव - वीरेंद्र कुमार

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- METROPOLIS (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 33.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 36.4 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 282.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 331 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBIDTA 70.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 24.9% से घटकर 24.2% रही। अमीरा शाह कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगी

    2- ERIS LIFE (Red)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 65.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 71 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 403.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 551 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 119.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 148.5 करोड़ रुपये रहा

    3- GULF OIL (Green)

    सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 62.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 86.2 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 792 करोड़ रुपये से बढ़कर 869.6 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 87.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 117.3 करोड़ रुपये रहा।

    4- ACE (Green)

    Q4 में आय 613 करोड़ रुपये से बढ़कर 835 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 47 करोड़ रुपये से बढ़कर 98 करोड़ रुपये रहा

    5- RATE GAIN (Green)

    Q4 में आय 182 करोड़ रुपये से बढ़कर 255 करोड़ रुपये रही। Q4 में अन्य आय 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 29 करोड़ रुपये से बढ़कर 48 करोड़ रुपये रहा

    6- RITES (Green)

    DRDO से कंपनी को 17.21 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    7- DOLLAR IND (Green)

    Q4 में आय 406 करोड़ रुपये से बढ़कर 490 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 5 करोड़ रुपये से बढ़कर 34 करोड़ रुपये रहा

    8-HIND ZINC. (Green)

    बेस मेटल्स में जारी तेजी से शेयर में खरीदारी संभव है

    9- VEDANTA (Green)

    बेस मेटल्स में जारी तेजी से शेयर में खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है

    10-BHEL (Green)

    Q4 में मुनाफा 658 करोड़ रुपये से घटकर 489.6 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 8,227 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,260.3 करोड़ रुपये रही

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: May 22, 2024 11:22 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।