Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- Bajaj Housing Finance पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में आय 1996 करोड़ से बढ़कर 2508 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 381 करोड़ रुपये से बढ़कर 587 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही Persistent Systems पर ग्रीन सिग्नल देकर कहा कि चौथी तिमाही में डॉलर आय में तिमाही आधार पर 4.2% और सालाना आधार पर 20.7% की वृद्धि हुई
CG Power पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर कल स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल के बाहर निकला
Top 20 Stocks Today-OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने की खबरों से कच्चे तेल में 2 परसेंट की गिरावट नजर आई। ब्रेंट 66 डॉलर के करीब पहुंच गया। उधर, सोना भी रिकॉर्ड हाई से फिसल गया। फेड चेयरमैन पर ट्रंप के यू-टर्न और टैरिफ फ्रंट पर चीन से तल्खी घटने के संकेत से गोल्ड कीमतों में 3 परसेंट की गिरावट आई। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Bajaj Housing Finance और CG Power सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) BAJAJ FINANCE (GREEN)
29 अप्रैल को कंपनी का बोर्ड बैठक करेगा। स्टॉक स्प्लिट, बोनस जारी करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी
2) BAJAJ HOUSING FINANCE (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में आय 1996 करोड़ से बढ़कर 2508 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 381 करोड़ रुपये से बढ़कर 587 करोड़ रुपये रहा
3) TATA MOTORS (GREEN)
WSJ के मुताबिक ट्रंप प्रशासन की चीन के टैरिफ को घटाने की योजना है। चीन पर लगा ट्रैरिफ 50-55% तक घट सकता है
4) PERSISTENT SYSTEMS (GREEN)
चौथी तिमाही में डॉलर आय में तिमाही आधार पर 4.2% और सालाना आधार पर 20.7% की वृद्धि हुई
5) DIXON TECHNOLOGIES (RED)
कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर आज शेयर में गिरावट की आशंका है
6) SRF (RED)
कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर आज शेयर में गिरावट की आशंका है
7) SYNGENE INTERNATIONAL (GREEN)
सालाना आधार पर चौथी तिमाही में रेवन्यू में 11% की वृद्धि हुई
8) THYROCARE TECHNOLOGIES (GREEN)
सालाना आधार पर चौथी तिमाही में रेवन्यू में 21% की वृद्धि हुई और मुनाफा 22% बढ़ा
9) DALMIA BHARAT (GREEN)
सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 315 करोड़ रुपये से बढ़कर 435 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 4,307 करोड़ रुपये से घटकर 4,091 करोड़ रुपये रही
10) ADANI GREEN ENERGY (GREEN)
कंपनी ने UPPCL के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया। कंपनी ने 1,250 MW एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी सप्लाई का करार किया
एक दिन में कच्चा तेल 2% गिरा जबकि ब्रेंट $66 तक फिसला। 10DEMA पर शेयर का भाव बरकरार है लिहाजा इसमे तेजी की उम्मीद है
2. JUBILANT FOODS (GREEN)
स्टॉक में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम देखने को मिला। इसमें लॉन्ग ऐड हुए हैं
3. CG POWER (GREEN)
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर कल स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल के बाहर निकला
4. IRFC (GREEN)
शेयर कल 2 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। शेयर ने कल 100DEMA को टेस्ट किया
5. LIC HOUSING (GREEN)
200DEMA से शेयर में मजबूत रिकवरी देखने को मिली
6. MARUTI (GREEN)
शेयर 19 फरवरी के बाद सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर अगर 12000 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
7. NYKAA (GREEN)
शेयर में 10DEMA से मजबूत रिकवरी देखने को मिली। शेयर 195 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
8. UPL (GREEN)
शेयर मई 2023 के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ
9. BRITTANIA (GREEN)
FMCG शेयरों में आज भी खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है
10. CIPLA (GREEN)
शेयर का भाव कल 5 महीनों के उच्चतम स्तरों पर पहुंचा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)