Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में गिरावट जारी नजर आ रही है। ईरान-इजरायल सीजफायर के बाद सप्लाई का रिस्क घटने से कच्चे तेल का भाव 2 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया। ब्रेंट का भाव 68 डॉलर के नीचे आया। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Timex Group India और Fortis Healthcare सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।