Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- COLGATE-PALMOLIVE पर Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 278 करोड़ रुपये से बढ़कर 340 करोड़ रुपये रहा। आय दूसरी तिमाही में 1,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,462 करोड़ रुपये रही। जबकि EBITDA 398 करोड़ रुपये से बढ़कर 473 करोड़ रुपये रहा
Top 20 Stocks Today- कोलगेट के दूसरी तिमाही में नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर 22% बढ़ा। रेवेन्यू अनुमान से हल्का कम रहा। लेकिन मार्जिन में 3% से ज्यादा की बढ़त दिखी। इसकी वजह से आज इसके शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए COLGATE-PALMOLIVE और LT FOODS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
प्रेफरेंशियल बेसिस पर 800 करोड़ रुपये के अलॉटमेंट को मंजूरी दी
2) JINDAL STAINLESS (Green)
HYPNOS फंड ने 17 लाख शेयर 459 रुपये के भाव पर खरीदे। JSL ओवरसीज ने 17 लाख शेयर 459 रुपये के भाव पर खरीदे
3) DIXON TECHNOLOGIES (Green)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 77 करोड़ रुपये से बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 3,867 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,943 करोड़ रुपये रही। Q2 EBITDA 145 करोड़ रुपये से बढ़कर 198.9 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 3.8% से बढ़कर 4% रही
4) COLGATE-PALMOLIVE (Green)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 278 करोड़ रुपये से बढ़कर 340 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,462 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 398 करोड़ रुपये से बढ़कर 473 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 28.8% से बढ़कर 32.35% रही
5) NLC INDIA (RED)
सालाना आधार पर Q2 में आय 3,489.3 करोड़ रुपये से घटकर 2,988.5 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 1,179.3 करोड़ रुपये से घटकर 834.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 33.8% से घटकर 28% रही
6) RAILTEL (RED)
सालाना आधार पर Q2 में EBITDA मार्जिन 23.4% से घटकर 19.2% रही। Q2 में मुनाफा 55 करोड़ रुपये से बढ़कर 68.2 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 428.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 599.2 करोड़ रुपये रही
7) VENUS PIPES (Green)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 20.3 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 126.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 191.3 करोड़ रुपये रही
8) CHAMAN LAL SETIA (Green)
सरकार ने बासमती चावल की MEP $1200/टन से घटाकर $950/टन की
9) LEMON TREE (Green)
कंपनी ने विशाखापट्टनम में 50 कमरों के होटल के लिए करार किया
10) UGRO CAPITAL (Green)
कंपनी के तिमाही नतीजे मजबूत रहे लिहाजा इसके शेयर में तेजी नजर आ सकती है
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 56.1 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 512.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 615.3 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 84.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 134.2 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 16.6% से बढ़कर 21.8% रही
2- KRBL (Green)
सरकार ने बासमती चावल की MEP 1200 डॉलर /टन से घटाकर 950 डॉलर/टन की। स्टेट ट्रेडिंग के जरिए नारियल/खोपरा तेल के इंपोर्ट को मंजूरी दी
3- LT FOODS (Green)
सरकार ने बासमती चावल की MEP 1200 डॉलर /टन से घटाकर 950 डॉलर/टन की। स्टेट ट्रेडिंग के जरिए नारियल/खोपरा तेल के इंपोर्ट को मंजूरी दी
4- HOME FIRST FINANCE (Green)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 54 करोड़ रुपये से बढ़कर 74.3 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 118.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 156.3 करोड़ रुपये रही
5- LAXMI ORGANIC (Green)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 10.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 652.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 652.3 करोड़ रुपये रही Q2 में EBITDA 28.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 38.9 करोड़ रुपये रहा। Q2 में EBITDA मार्जिन 4.4% से बढ़कर 6% रहा
8- AURIONPRO (GREEN)
शेयर में तेजी जारी रहने की संभावना है
9- ASIAN PAINTS (RED)
जेफरीज ने शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।
10- BERGER PAINTS (RED)
कंपनी के इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी नजर आई है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)