Top 20 Stocks Today- कोलगेट के दूसरी तिमाही में नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर 22% बढ़ा। रेवेन्यू अनुमान से हल्का कम रहा। लेकिन मार्जिन में 3% से ज्यादा की बढ़त दिखी। इसकी वजह से आज इसके शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए COLGATE-PALMOLIVE और LT FOODS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
