Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- COLGATE-PALMOLIVE पर Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 278 करोड़ रुपये से बढ़कर 340 करोड़ रुपये रहा। आय दूसरी तिमाही में 1,378 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,462 करोड़ रुपये रही। जबकि EBITDA 398 करोड़ रुपये से बढ़कर 473 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 27, 2023 पर 9:42 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
LT FOODS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सरकार ने बासमती चावल की MEP 1200 डॉलर /टन से घटाकर 950 डॉलर/टन की

Top 20 Stocks Today- कोलगेट के दूसरी तिमाही में नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर 22% बढ़ा। रेवेन्यू अनुमान से हल्का कम रहा। लेकिन मार्जिन में 3% से ज्यादा की बढ़त दिखी। इसकी वजह से आज इसके शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए COLGATE-PALMOLIVE और LT FOODS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) KARNATAKA BANK (Green)

प्रेफरेंशियल बेसिस पर 800 करोड़ रुपये के अलॉटमेंट को मंजूरी दी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें