Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- BSE पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि एक्सपायरी का दिन तय करने के लिए SEBI ने कंसल्टेशन पेपर जारी किया। SEBI ने इक्विटी डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी मंगलवार या गुरुवार को रखने का प्रस्ताव दिया है। SEBI का कहना है कि सभी इक्विटी डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी एक ही दिन हो। इक्विटी वायदा एक्सपायरी के दिन के लिए सेबी ने कंसल्टेशन पेपर जारी किया
Adani Green Energy पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि गुजरात के खावड़ा में 397 MW पावर प्रोजेक्ट शुरू किया। कंपनी की कुल पावर क्षमता 13,487.8 MW हुई
Top 20 Stocks Today- अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कॉमेक्स पर सोने का भाव 3,075 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। उधर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते उछाल देखने को मिला। ब्रेंट का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट कंपनियों के स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BSE और Adani Green Energy सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) BSE (GREEN)
एक्सपायरी का दिन तय करने के लिए SEBI ने कंसल्टेशन पेपर जारी किया। इक्विटी वायदा एक्सपायरी के दिन के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किया। SEBI ने इक्विटी डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी मंगलवार या गुरुवार को रखने का प्रस्ताव दिया है। SEBI का कहना है कि सभी इक्विटी डेरिवेटिव्स की एक्सपायरी एक ही दिन हो
2) AXIS BANK (GREEN)
विदेशी संकेतों के मद्देनजर आज शेयर में तेजी की उम्मीद है
3) HCL TECHNOLOGIES (GREEN)
कंपनी SAFE (सैमसंग एडवांस्ड फाउंड्री इकोसिस्टम) प्रोग्राम में डिजाइन सॉल्यूशन पार्टनर के तौर पर चुनी गई। सेमीकंडक्टर ग्राहकों को खास ASIC (एप्लिकेशन-स्पेसिफिक इंटीग्रेटेड सर्किट ) डिजाइन सेवाएं देगी
4) CYIENT DLM (GREEN)
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 5.31 लाख शेयर खरीदे
5) M&M (GREEN)
रक्षा मंत्रालय ने कंपनी के साथ करार किया। मार्च में ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। नुवामा को ट्रैक्टरों की बिक्री सालाना 15% बढ़ने की उम्मीद है। नुवामा को कुल बिक्री सालाना 20% बढ़ने की उम्मीद है
6) FORCE MOTORS (GREEN)
रक्षा मंत्रालय से कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला। भारतीय सेना के लिए 2978 गाड़ियों का ऑर्डर मिला
7) BEML (GREEN)
BMRCL से कंपनी को 405 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
8) HINDUSTAN AERONAUTICS (GREEN)
IAF के लिए LCA Mk1 FOC के कॉन्ट्रैक्ट को रिवाइज किया। कॉन्ट्रैक्ट 5,989 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,542 करोड़ रुपये हुआ
9) JSPL (GREEN)
कंपनी ने शारदापुर जलाटाप ईस्ट कोल ब्लॉक के लिए बोली जीती
10) INDUSIND BANK (RED)
बैंक में हुई गड़बड़ियों पर PwC आज अपनी रिपोर्ट सौंप सकता है
बोर्ड ने 690 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कैपेक्स को मंजूरी दी। 2560 करोड़ रुपये की लागत से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की मंजूरी दी। VAM, VAEE के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने को मंजूरी दी
2) ULTRATECH CEMENT (GREEN)
MP के मैहर में पहली सीमेंट मिल में कामकाज शुरू किया। मैहर के पहले सीमेंट मिल की क्षमता 2.7 MTPA है। घरेलू ग्रे सीमेंट मेन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़कर 183.36 MTPA हुई
3) BHARAT ELECTRONICS (GREEN)
12 मार्च 2025 के बाद 1,385 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। रक्षा और तकनीकी क्षेत्र में नई परियोजनाओं के लिए ऑर्डर मिले हैं
4) ADANI GREEN ENERGY (GREEN)
गुजरात के खावड़ा में 397 MW पावर प्रोजेक्ट शुरू किया। कंपनी की कुल पावर क्षमता 13,487.8 MW हुई
5) Hindustan Zinc (GREEN)
शेयर F&O में शामिल हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
6) Inox Wind (GREEN)
शेयर F&O में शामिल हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
7) PNB Housing (GREEN)
शेयर F&O में शामिल हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
8) MUTHOOT FINANCE (GREEN)
सोना इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। COMEX पर सोने के भाव रिकॉर्ड $3100 के पार निकले
9) MANAPURAM FINANCE (GREEN)
सोना इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। COMEX पर सोने के भाव रिकॉर्ड $3100 के पार निकले
10) LTI MINDTREE (RED)
स्टॉक पर गोल्डमैन सैक्स ने रेटिंग को डाउनग्रेड किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)