Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HERO MOTO पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि टू-व्हीलर्स सेगमेंट में शनिवार को खरीदारी देखने को मिली। शेयर 50DEMA के ऊपर बंद हुआ शेयर लिहाजा इसमें तेजी संभव है। इसके साथ ही ASIAN PAINTS पर GREEN सिग्नल देते हुए कहा कि शेयर 1 अक्टूबर 2024 के बाद 50DEMA के पार निकला है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 9:09 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
HUL पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि वित्त मंत्री ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। नए स्लैब में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा

Top 20 Stocks Today- जनवरी में हीरो मोटो की कुल बिक्री 2 परसेंट बढ़ी। लेकिन घरेलू सेल्स में 2 परसेंट की कमी देखने को मिली। वही आयशर की Royal Enfield सेल्स में करीब 20 परसेंट का तगड़ा उछाल देखने को मिला। इसकी वजह से आज इनके साथ ही ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HUL और ASIAN PAINTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) HUL (GREEN)

वित्त मंत्री ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। नए स्लैब में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें