Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- GSK PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में सालाना आधार पर मुनाफा 217.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 252.5 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 957 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये रही
City Union Bank पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल देते हुए कहा कि शेयर 170-175 रुपये के बड़े सप्लाई जोन के पार निकला अब अब 186-188 रुपये नया सप्लाई जोन है
Top 20 Stocks Today-आज कैपिटल गुड्स दिग्गज L&T के दूसरी तिमाही के नतीजे आयेंगे। कंपनी का मुनाफा फ्लैट रह सकता है। रेवेन्यू में 11% की ग्रोथ संभव है। मार्जिन पर भी दबाव दिख सकता है। डाबर, टाटा पावर समेत वायदा की 4 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। रिजल्ट की वजह से इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GSK PHARMA और City Union Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) MARICO (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 360 करोड़ रुपये से बढ़कर 433 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,476 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,664 करोड़ रुपये रही
2) GSK PHARMA (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 217.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 252.5 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 957 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये रही
3) VOLTAS (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 36.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 134 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 2,293 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.619 करोड़ रुपये रही
4) SHARE INDIA SECURITIES (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में आय 366 करोड़ रुपये से बढ़कर 452 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 112 करोड़ रुपये से बढ़कर 124 करोड़ रुपये रहा
5) HITACHI ENERGY INDIA (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 24.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 52.3 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,228 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,553.7 करोड़ रुपये रही
6) TD POWER SYSTEM (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में आय 270 करोड़ रुपये से बढ़कर 300 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 32.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 41.27 करोड़ रुपये रहा
7) KAYNES TECHNOLOGY (GREEN)
Q2 में कंपनी की आय 59% और मुनाफा 86% बढ़ा। Q2 में कंपनी का EBITDA 68% बढ़ा
8) SHRIRAM PROPERTIES (GREEN)
कंपनी ने पुणे में 6 एकड़ जमीन के लिए JDA किया। प्रोजेक्ट से 700 -750 करोड़ रुपये आय की क्षमता है। कंपनी कीFY25 के H2 में प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना है
9) LEMON TREE HOTELS (GREEN)
पंजाब के अमृतसर में 45 कमरों के होटल के लिए करार किया
10) REDINGTON INDIA (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 303.5 करोड़ रुपये से घटकर 293 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 22,220 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,895.6 करोड़ रुपये रही
ये शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ। शेयर में 7000 रुपये का लेवल थ्रेसहोल्ड पॉइंट होगा। शेयर 7074-7100 रुपये तक पहुंच सकता है
2) Axis Bank (GREEN)
इसमें 1200-1205 थ्रेसहोल्ड पॉइंट होगा। शेयर में तेजी की उम्मीद है
3) Bank of Baroda (GREEN)
अच्छे तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। अब 263-265 रुपये के जोन में बाधा नजर आ रही है
4) City Union Bank (GREEN)
शेयर 170-175 रुपये के बड़े सप्लाई जोन के पार निकल गया है। शेयर में अब 186-188 रुपये नया सप्लाई जोन हो सकता है
5) Divis Lab (GREEN)
इसने 5850-5700 रुपये के जोन में छोटा बेस बनाया। 10DEMA के ऊपर टिका तो 5933-5940 रुपये तक पहुंच सकता है
6) MCX (GREEN)
शेयर में मजबूत मोमेंटम जारी है। शेयर 6720 रुपये के छोटे सप्लाई जोन के पार निकला
7) HCL Tech (GREEN)
10DEMA के ऊपर मजबूत कंसोलिडेशन नजर आया। शेयर 10DEMA के ऊपर टिका तो 1850 तक पहुंच सकता है। शेयर में 1880 अब नया सप्लाई जोन हो सकता है
8) ITC (GREEN)
इसने 100-200DEMA पर मजबूत बेस बनाया। इसमें 490 नया सप्लाई जोन हो सकता है। शेयर 490 के ऊपर टिका तो 500-508 तक पहुंच सकता है
9) Wipro (GREEN)
इसमें 560 से ऊपर मजबूत रेंज ब्रेकआउट दिख रहा है। अगले महीने मजबूत लॉन्ग देखने को मिलेगा।
10) PFC (GREEN)
430 के जोन में डबल बॉटम का संकेत मिल रहा है। इसने 200/20DEMA फिर हासिल किया है। इसमें अगला सप्लाई प्वाइंट 484 पर है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)