Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- INTERGLOBE AVIATION पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के 30-35 एयरक्राफ्ट पर ग्राउंडेड होने का खतरा है। एयरक्राफ्ट मार्च 2024 तक ग्राउंडेड हो सकते हैं। Pratt & Whitney Engine में दिक्कतों से फैसला होने की आशंका है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 08, 2023 पर 9:06 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
APOLLO TYRES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। दूसरी तिमाही में आय 5956 करोड़ रुपये से बढ़कर 6280 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 179 करोड़ रुपये से बढ़कर 474 करोड़ रुपये रहा

Top 20 Stocks Today- चीन के कमजोर आर्थिक आकंड़ों से क्रूड में तेज गिरावट नजर आई है। क्रूड का भाव 4% से ज्यादा फिसलकर 81 डॉलर के करीब पहुंच गया है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BALRAMPUR CHINI MILLS और YATHART HOSPITAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की टीम

1) BALRAMPUR CHINI MILLS (GREEN)

Q2 में 29 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड घाटे के मुकाबले 166 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ। Q2 में आय 1113 करोड़ रुपये से बढ़कर 1539 करोड़ रुपये हुई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें