Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- IRCON INTERNATIONAL पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया। Q2 में कंसोलिडेटड मुनाफा सालाना आधार पर 251 करोड़ रुपये से घटकर 206 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 3,022 करोड़ रुपये से घटकर 2,447 करोड़ रुपये रही
CUMMINS INDIA पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में मुनाफा 330 करोड़ रुपये से बढ़कर 450 करोड़ रुपये रहा
Top 20 Stocks Today-आज SBI के नतीजे आएंगे। CNBC- आवाज़ के पोल के मुताबिक NII 5% बढ़ सकता है। मुनाफा 12% बढ़ने की उम्मीद है। NIM फ्लैट रह सकते हैं। टाटा मोटर्स के नतीजे भी आज आयेंगे। CNBC-TV18 के अनुमान के मुताबिक कमजोर वॉल्यूम और JLR में प्रोडक्शन इश्यू के चलते टाटा मोटर्स के मुनाफे और आय में दबाव मुमकिन है। लिहाजा इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए IRCON INTERNATIONAL और CUMMINS INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) IRCON INTERNATIONAL (RED)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटड मुनाफा 251 करोड़ रुपये से घटकर 206 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 3,022 करोड़ रुपये से घटकर 2,447 करोड़ रुपये रही।
2) GSPL (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 454.6 करोड़ रुपये से गिरकर 281.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 4,265.3 करोड़ रुपये से गिकर 3,992 करोड़ करोड़ रुपये रही
3) GMM PFAUDLER (RED)
सालाना आधार पर Q2 में आय 938 करोड़ रुपये से गिरकर 805 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 67 करोड़ रुपये से गिरकर 17 करोड़ रुपये रहा
4) EMAMI (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 178.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 212.7 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 865 करोड़ रुपये से बढ़कर 890.6 करोड़ रुपये रही
5) EMCURE PHARMA (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 145.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 202 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,663 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,002 करोड़ रुपये रही
6) INFOSYS (GREEN)
अमेरिका में ब्याज दरें 0.25% घटकर 4.50% हुईं। अच्छे विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
7) OIL INDIA (GREEN)
अरुणाचल प्रदेश में फॉप ग्रेफाइट, वैनेडियम ब्लॉक के लिए बोली जीती।
8) MGL (GREEN)
US की कंपनी इंटरनेशनल बैटरी से SSA (शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट) और SHA (शेयरहोल्डिंग एग्रीमेंट) किया। JV के तहत भारत में लिथियम आयन बैटरी का उत्पादन होगा। ज्वाइंट वेंचर में MGL की हिस्सेदारी 40% रहेगी
9) BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)
चेन्नेई में 800 करोड़ रुपये का रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करेगी
10) KOKUYO CAMLIN (RED)
कंपनी का आज से फॉरेंसिक ऑडिट होगा। लिहाजा शेयर में कमजोरी नजर आ सकती है
आज चीन के नेशनल पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का अंतिम दिन है। चीन से बड़े राहत पैकेज की उम्मीद से बेस मेटल्स में तेजी देखने को मिली। कॉपर का भाव $4.40/Lbs के करीब पहुंचा
2) VEDANTA (GREEN)
आज चीन के नेशनल पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का अंतिम दिन है। चीन से बड़े राहत पैकेज के ऐलान की उम्मीद से बेस मेटल्स में तेजी दिख रही है। कॉपर का भाव $4.40/Lbs के करीब पहुंचा। कंपनी ने डेपो वैनेडियम और ग्रेफाइट ब्लॉक के लिए बोली जीती। सन्यासीकोप्पा कोबाल्ट, मैंगनीज, आयरन ब्लॉक के लिए बोली जीती
3) LUPIN (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 489 करोड़ रुपये से बढ़कर 852.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 5,038.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,672.7 करोड़ रुपये रही
4) CUMMINS INDIA (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 330 करोड़ रुपये से बढ़कर 450 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1870 करोड़ रुपये से बढ़कर 2450 करोड़ रुपये रही
5) ADITYA BIRLA FASHION AND RETAIL (RED)
सालाना आधार पर Q2 में कंपना का घाटा 170 करोड़ रुपये से बढ़कर 185 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 3220 करोड़ रुपये से बढ़कर 3640 करोड़ रुपये रही
6) INDIAN HOTELS (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 166 करोड़ रुपये से बढ़कर 554.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में कंसोलिडेटेड आय 1,433 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,826 करोड़ रुपये रही
7) INSOLATION ENERGY (GREEN)
Q2 में मुनाफा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 61 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 278 करोड़ रुपये से बढ़कर 610 करोड़ रुपये रही
8) RPG LIFE SCIENCES (GREEN)
Q2 में मुनाफा 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 42 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 154 करोड़ रुपये से बढ़कर 170 करोड़ रुपये रही
9) COCHIN SHIPYARD (RED)
Q2 में 20 करोड़ से गिरकर 193 करोड़ रुपये रही
10) CENTUM ELECTRONICS (GREEN)
कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 12 नवंबर को होगी। इसमें फंड जुटाने पर विचार किया जायेगा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)