Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर
Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं
5 दिसंबर से Kwality Wall’s निफ्टी में शामिल होगी। 5 दिसंबर को स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सेशन होगा। स्पेशल प्री-ओपन सेशन प्राइस डिस्कवरी होगी।
Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
VEDANTA <GREEN>
इंटरनेशनल मार्केट में चांदी रिकॉर्ड $57 के पार निकली। MCX पर भी चांदी का भाव रिकॉर्ड `1.75 लाख के पार निकला।
THANGAMAYIL JEWELLERY <GREEN>
इंटरनेशनल मार्केट में चांदी रिकॉर्ड $57 के पार निकली। MCX पर भी चांदी का भाव रिकॉर्ड `1.75 लाख के पार निकला।
MUTHOOT FINANCE <GREEN>
सोनाडेढ़ महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। MCX पर सोने का भाव 1.27 लाख के करीब पहुंचा।
HUL <GREEN>
5 दिसंबर से Kwality Wall’s निफ्टी में शामिल होगी। 5 दिसंबर को स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सेशन होगा। स्पेशल प्री-ओपन सेशन प्राइस डिस्कवरी होगी। डीमर्जर के लिए HUL का शेयर एडजस्टहोगा।
LENSKART SOLUTION <GREEN>
Q2 आय 1,735.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,096 करोड़ रुपये पर रही जबकि मुनाफा 85.4 करोड़ रुपये से बढ़कर म 102.2 करोड़ रुपये पर आया।
BHARAT DYNAMICS <GREEN>
रक्षा मंत्रालय FY2026-27 में 20% बजट बढ़ाने की मांग करेगा।
YATHARTH HOSPITAL & TRAUMA CARE SERVICES <RED>
प्रमोटर नीना त्यागी ने 56.33 लाख शेयर बेचे जबकि कोटक म्यूचुअल फंड ने 8 लाख शेयर खरीदे। कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट ने 5.5 लाख शेयर खरीदे।
NEOGEN CHEMICALS <GREEN>
जापान की मोरीटा केमिकल्स इंडस्ट्रीज के साथ करार किया।
APEEJAY SURENDRA PARK HOTELS <GREEN>
कंपनी ने रमन इंडस्ट्रियल के साथ करार किया। कंपनी मथुरा में 42 कमरों के होटल को 12 साल के लिए लीज पर लेगी।
MAHARASHTRA SEAMLESS <GREEN>
कंपनी को ONGC से 217 करोड़ का ऑर्डर मिला।
यतिन मोता की टीम
IOC
12 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी। बैठक में अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर चर्चा होगी।
HZL
इंटरनेशनल मार्केट में चांदी रिकॉर्ड $57 के पार निकली। MCX पर भी चांदी का भाव रिकॉर्ड `1.75 लाख के पार निकला।
NCC
कंपनी को नवंबर में `531 Cr के 3 ऑर्डर मिले।
Dalmia Bharat
GST विभाग ने डालमिया सीमेंट की नोटिस को खारिज किया। 2018-19 के लिए 143 करोड़ के GST नोटिस खारिज किया
CESC
कंपनी अगले 5 सालों में विस्तार पर `1000 करोड़ खर्च करेगी ।
ARVIND SMARTSPACES
कंपनी ने अहमदाबाद में नई प्रीमियम हाई-राइज प्रोडेक्ट खरीदा। कंपनी को प्रोजेक्ट से 400 करोड़ आय की उम्मीद है।
BEL
इस हफ्ते भारत के दौरे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन आएंगे।पुतिन, भारत के साथ नए रक्षा समझौतों का ऐलान कर सकते हैं
HAL
इस हफ्ते भारत के दौरे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन आएंगे।भारत के साथ नए रक्षा समझौतों का ऐलान कर सकते हैं ।
ITC
सिगरेट और पान मसाला पर नया सेस लगेगा।सूत्रों के मुताबिक सरकार 2 नए बिल पेश करेगी । GST Compensation Cess की जगह लेंगे। सेस की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। ITC, Godfrey Philips जैसे TOBACCO कंपनियों के लिए निगेटिव होगा।
GODFREY PHILIPS
सिगरेट और पान मसाला पर नया सेस लगेगा।सूत्रों के मुताबिक सरकार 2 नए बिल पेश करेगी । GST Compensation Cess की जगह लेंगे। सेस की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।