Get App

Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today:इंफोसिस ने 19% प्रीमियम के साथ 1800 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक का एलान किया। कंपनी बायबैक पर 18000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। टेंडर रूट से 10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक होगा। LODHA DEVELOPERS ने महाराष्ट्र सरकार से 30000 करोड़ का करार किया

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 9:34 AM
Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today:इंफोसिस ने 19% प्रीमियम के साथ 1800 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक का एलान किया।

Top 20 Stocks Today:इंफोसिस ने 19% प्रीमियम के साथ 1800 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक का एलान किया। कंपनी बायबैक पर 18000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। टेंडर रूट से 10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक होगा। LODHA DEVELOPERS ने महाराष्ट्र सरकार से 30000 करोड़ का करार किया। ग्रीन इंटिग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क बनाने के लिए MOU किया। ।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Eternal  औऱ NLC India सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

NLC India  (GREEN)

कंपनी ने खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड के साथ करार किया है। क्रिटिकल मिनरल, रेयर अर्थ एलिमेंट्स के लिए करार किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें