Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stock Today: टोरेंट फार्मा ने JB Chemicals में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का एलान किया। 1,639 के भाव के जरिये 6843 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की तैयारी कर रहा। टोरेंट फार्मा ने KKR से जेबी केमिकल्स की 46% से ज्यादा हिस्सा लेने का करार किया है । US FDA ने Biocon Biologics के बंगलुरू प्लांट के लिए 5 आपत्तियां जारी की

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
Top 20 Stock Today:टोरेंट फार्मा ने JB Chemicals में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का एलान किया।

Top 20 Stock Today: टोरेंट फार्मा ने JB Chemicals में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का एलान किया। 1,639 के भाव के जरिये 6843 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की तैयारी कर रहा। टोरेंट फार्मा ने KKR से जेबी केमिकल्स की 46% से ज्यादा हिस्सा लेने का करार किया है । US FDA ने Biocon Biologics के बंगलुरू प्लांट के लिए 5 आपत्तियां जारी की। 25 अगस्त से तीन सितंबर के जांच बीच हुई थी। बायोकॉन ने साफ किया कि data integrity, systemic non-compliance या quality को लेकरकोई आपत्ति नहीं है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BIOCON और APTUS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की पसंद

BIOCON: (Red)


USFDA से सब्सिडियरी के बंगलुरु यूनिट को 5 आपत्तियां मिली। सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स की यूनिट को 5 आपत्तियां मिली। 26 अगस्त से 3 सितंबर के बीच हुई यूनिट की जांच थी।

OLA (Red)

सॉफ्ट बैंक ने हिस्सेदारी 17.83% से घटाकर 15.68% की है।

APTUS(GREEN)

कोटक म्यूचुअल फंड्स ने 1.76 करोड शेयर खरीदे। ICICI प्रूडेंशियल MF ने 30 लाख शेयर खरीदे। आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड्स ने 45 लाख शेयर खरीदे

INDO-TECH TRANSFORMERS (GREEN)

अवाडा क्लीन प्रोजेक्ट से कंपनी को 78.39 करोड़ का ऑर्डर मिला।

CONCOR (GREEN)

भावनगर पोर्ट टर्मिनल के लिए BPIPL के साथ करार किया

AARTI DRUGS (GREEN)

कंपनी ने गुजरात के सयाखा प्लांट से उत्पादन शुरू किया

DLF(GREEN)

जेफरीज ने डीएलएफ पर खरीदारी की राय दी और 1000 रुपये का टारगेट दिया है।

Chola Invst (GREEN)

HSBC ने Chola Invst पर खरीदारी की राय दी और 1,670 रुपये का टारगेट दिया है।

Chennai Petro (GREEN)

$67 के नीचे फिसला ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी संभव है।

MRPL (GREEN)

$67 के नीचे फिसला ब्रेंट का भाव, शेयर में तेजी संभव है।

आशीष वर्मा की पसंद

BHARAT FORGE (GREEN)

आंध्र प्रदेश में 950 एकड़ जमीन खरीदी। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पलेक्स बनाने के लिए जमीन खरीदी।

ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)

सब्सिडियरी ने Synthon BV के साथ करार किया। US में जेनरिक Ozanimod दवा की बिक्री के लिए करार किया।

TORRENT PHARMA (GREEN)

JB केमिकल्स में ओपन ऑफर के जरिए 26% अतिरिक्त हिस्सा खरीदेगी। डील साइज `6,843 Cr और ऑफर प्राइस `1,639.18/sh तय किया।

JB CHEMICALS (GREEN)

ओपन ऑफर के जरिए 26% अतिरिक्त हिस्सा खरीदेगी टेरेंट फार्मा। डील साइज `6,843 Cr और ऑफर प्राइस `1,639.18/sh तय।

VARUN BEVERAGES (GREEN)

White Peak Refrigeration के साथ JV किया। रेफ्रिजरेशन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए JV किया।

TRENT (GREEN)

आज इस स्टॉक को रडार पर रखे।

AXIS BANK(GREEN)

आज इस स्टॉक को रडार पर रखे।

POONAWALA FINCORP (GREEN)

आज इस स्टॉक को रडार पर रखे।

KALYAN JEWELLERS(GREEN)

ओणम के मद्देनजर सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

UNITED BREWERIES (GREEN)

आज इस स्टॉक को रडार पर रखे।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 05, 2025 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।