Get App

Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stock Today: टोरेंट फार्मा ने JB Chemicals में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का एलान किया। 1,639 के भाव के जरिये 6843 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की तैयारी कर रहा। टोरेंट फार्मा ने KKR से जेबी केमिकल्स की 46% से ज्यादा हिस्सा लेने का करार किया है । US FDA ने Biocon Biologics के बंगलुरू प्लांट के लिए 5 आपत्तियां जारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 10:24 AM
Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stock Today:टोरेंट फार्मा ने JB Chemicals में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का एलान किया।

Top 20 Stock Today: टोरेंट फार्मा ने JB Chemicals में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का एलान किया। 1,639 के भाव के जरिये 6843 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने की तैयारी कर रहा। टोरेंट फार्मा ने KKR से जेबी केमिकल्स की 46% से ज्यादा हिस्सा लेने का करार किया है । US FDA ने Biocon Biologics के बंगलुरू प्लांट के लिए 5 आपत्तियां जारी की। 25 अगस्त से तीन सितंबर के जांच बीच हुई थी। बायोकॉन ने साफ किया कि data integrity, systemic non-compliance या quality को लेकरकोई आपत्ति नहीं है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BIOCON और APTUS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यतिन मोता की पसंद

BIOCON: (Red)

USFDA से सब्सिडियरी के बंगलुरु यूनिट को 5 आपत्तियां मिली। सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स की यूनिट को 5 आपत्तियां मिली। 26 अगस्त से 3 सितंबर के बीच हुई यूनिट की जांच थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें