Get App

Top 5 Biggest Stock Market Crashes: कोविड से लेकर लोकसभा चुनाव और वैश्विक मंदी तक, आज से पहले Nifty ने कब-कब देखे सबसे बुरे दिन

निफ्टी की 7 अप्रैल की परफॉरमेंस, 4 जून 2024 के बाद से इस इंडेक्स की सबसे खराब सिंगल डे परफॉरमेंस है। पिछले साल 4 जून को देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। उस दिन निफ्टी 6% गिरकर 21,281 के लो पर पहुंच गया था। लेकिन आज की परफॉरमेंस Nifty की सबसे खराब ​सिंगल डे परफॉरमेंस नहीं है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 07, 2025 पर 3:05 PM
Top 5 Biggest Stock Market Crashes: कोविड से लेकर लोकसभा चुनाव और वैश्विक मंदी तक, आज से पहले Nifty ने कब-कब देखे सबसे बुरे दिन
निफ्टी 50 इंडेक्स 7 अप्रैल के कारोबार में 1100 अंकों से ज्यादा लुढ़का।

घरेलू शेयर बाजारों में 7 अप्रैल को जबरदस्त गिरावट है। निवेशकों के लिए आज का दिन 'ब्लैक मंडे' साबित हो रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में दोपहर के कारोबार में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट दिखी। ग्लोबल मार्केट्स में मचे कोहराम का असर घरेलू शेयर बाजारों में भी ​धड़ाधड़ बिकवाली के तौर पर दिख रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने और चीन की जवाबी कार्रवाई से ट्रेड वॉर गहराने का डर पैदा हो गया है। दुनिया भर में आर्थिक वृद्धि प्रभावित होने के डर से निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है।

निफ्टी 50 इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में यह 1,160.8 अंक या 5.06 प्रतिशत फिसलकर 21,743.65 पर रहा। दोपहर के कारोबार में निफ्टी 1,038.95 अंक या 4.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,865.50 पर कारोबार करने लगा। निफ्टी की 7 अप्रैल की परफॉरमेंस, 4 जून 2024 के बाद से इस इंडेक्स की सबसे खराब सिंगल डे परफॉरमेंस है। पिछले साल 4 जून को देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। उस दिन निफ्टी 6% गिरकर 21,281 के लो पर पहुंच गया था, जो कि वर्तमान में इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर है।

भले ही सोमवार को निफ्टी की परफॉरमेंस बेहद खराब है लेकिन फिर भी यह इस इंडेक्स की सबसे खराब ​सिंगल डे परफॉरमेंस नहीं है। निफ्टी50 के अब तक की सबसे खराब सिंगल डे परफॉरमेंस कुछ इस तरह हैं...

23 मार्च, 2020

सब समाचार

+ और भी पढ़ें