घरेलू शेयर बाजारों में 7 अप्रैल को जबरदस्त गिरावट है। निवेशकों के लिए आज का दिन 'ब्लैक मंडे' साबित हो रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में दोपहर के कारोबार में करीब 5 प्रतिशत की गिरावट दिखी। ग्लोबल मार्केट्स में मचे कोहराम का असर घरेलू शेयर बाजारों में भी धड़ाधड़ बिकवाली के तौर पर दिख रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने और चीन की जवाबी कार्रवाई से ट्रेड वॉर गहराने का डर पैदा हो गया है। दुनिया भर में आर्थिक वृद्धि प्रभावित होने के डर से निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है।