Credit Cards

Gainers This Week: इस हफ्ते के टॉप-5 शेयर, जिन्होंने निवेशकों को कराई 72% तक की जोरदार कमाई

Gainers This Week: शेयर बाजार के लिए ये हफ्ता काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। हालांकि इस दौरान कुछ ऐसे भी शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को इन 5 दिनों में 34% से 72% तक की जोरदार कमाई कराई है। इन शेयरों में धनलक्ष्मी फैब्रिक्स, ग्रेटेक्स कॉरपोरेट, DRC सिस्टम्स, महेश्वरी लॉजिस्टिक्स और नागरीक कैपिटल शामिल हैं

अपडेटेड Mar 24, 2023 पर 7:36 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स पिछले 5 कारोबारी दिनों में 0.30% चढ़ा

Gainers This Week: शेयर बाजार के लिए ये हफ्ता काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स पिछले 5 कारोबारी दिनों में 0.30% चढ़ा। हफ्ते के शुरुआती 3 दिन बाजार में तेजी का रुख रहा। हालांकि आखिरी दो दिनों में मंदड़ियों ने बाजार में वापसी की और इसे नीचे धकेल दिया। शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 398 गिरकर 57,527.10 अंक पर बंद हुआ। हालांकि इस दौरान कुछ ऐसे भी शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को इन 5 दिनों में 34% से 72% तक की जोरदार कमाई कराई है। इन शेयरों में धनलक्ष्मी फैब्रिक्स, ग्रेटेक्स कॉरपोरेट, DRC सिस्टम्स, महेश्वरी लॉजिस्टिक्स और नागरीक कैपिटल शामिल हैं।

1. धनलक्ष्मी फैब्रिक्स (Dhanlaxmi Fabrics)

यह शेयर शुक्रवार को 20.00% की अपर सर्किट सीमा को छूकर 59.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में इसके शेयर 34.15 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 72.91% की उछाल आई है।

2. ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज (Gretex Corporate Services)


यह शेयर शुक्रवार को 4.53% की तेजी के साथ 174.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में इसके शेयर 105.96 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 64.26% की उछाल आई है।

यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: केमिकल कंपनी ने किया मालामाल, फटाफट बना दिया करोड़पति, अब भी बंपर कमाई का मौका

3. डीआरसी सिस्टम्स इंडिया (DRC Systems India)

यह शेयर शुक्रवार को 3.84% की तेजी के साथ 44.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में इसके शेयर 30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 48.83% की उछाल आई है।

4. महेश्वरी लॉजिस्टिक्स (Maheshwari Logistics)

यह शेयर शुक्रवार को 1.21% की तेजी के साथ 83.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में इसके शेयर 56.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 48.18% की उछाल आई है।

5. नागरीक कैपिटल एंड इंफ्रा (Nagreeka Capital and Infra)

यह शेयर शुक्रवार को 4.96% की तेजी के साथ 24.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में इसके शेयर 18.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह पिछले 5 दिनों में इस शेयर में 34.90% की उछाल आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।