बाजार में दूसरे दिन भी शानदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट की बढ़त के साथ 24400 के पार निकला है। लेकिन फिर कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ बाजार में ऊपरी स्तर से फिसला और सपाट कारोबार कर रहा। RBI के सवा लाख करोड़ रुपये के OMO के ऐलान से सरकारी बैंकों में बहार आई है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा ऊपर कामकाज कर रहा है। साथ ही कैपिटल गुड्स में भी अच्छी खरीदारी रही। वहीं फार्मा शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।