Top Bullish Stock: इन शेयरों में मिलेगा मुनाफे का डबल डोज, एक्सपर्ट्स की राय से होगी बढ़िया कमाई

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 24400 के करीब पहुंचा है। HDFC बैंक, L&T और M&M जैसे दिग्गजों ने सहारा दिया। बैंक निफ्टी में भी सुधार आया।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

अपडेटेड Apr 30, 2025 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
सच्चिदानंद उत्तेकर HCL Technologies के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1550 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 24400 के करीब पहुंचा है। HDFC बैंक, L&T और M&M जैसे दिग्गजों ने सहारा दिया। बैंक निफ्टी में भी सुधार आया। मिडकैप में भी खरीदारी रही। रियल्टी शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। ढाई परसेंट से ज्यादा इंडेक्स चढ़ा। तीन परसेंट से ज्यादा के उछाल के साथ गोदरेज प्रॉपर्टीज वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही फार्मा और FMCG में भी रौनक देखने को मिला। वहीं सरकारी बैंक और कैपिटल गुड्स में आज दबाव दिख रहा है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Sona BLW Precision-प्रकाश गाबा Sona BLW Precision के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 480 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 520 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।


मानस जयसवाल की पसंद

Chola Investment (Fut)- मानस जयसवाल Chola Investment के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1506 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1460 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सातपुते की पसंद

Lupin (Fut)- राजेश सातपुते Lupin के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

संजीव होता की पसंद

Divi's Labs- संजीव होता Divi's Labs के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 6030 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 6250 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष चतुरमोहता की पसंद

BEL- संजीव होता BEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 370-380 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद

HCL Technologies (Fut)-सच्चिदानंद उत्तेकर HCL Technologies के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1550 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1620-1660 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

Multibagger Stock: 5 साल में 2270% रिटर्न, एक्सपर्ट्स अब भी बुलिश, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।