वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी निचले स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 24400 के करीब पहुंचा है। HDFC बैंक, L&T और M&M जैसे दिग्गजों ने सहारा दिया। बैंक निफ्टी में भी सुधार आया। मिडकैप में भी खरीदारी रही। रियल्टी शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। ढाई परसेंट से ज्यादा इंडेक्स चढ़ा। तीन परसेंट से ज्यादा के उछाल के साथ गोदरेज प्रॉपर्टीज वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही फार्मा और FMCG में भी रौनक देखने को मिला। वहीं सरकारी बैंक और कैपिटल गुड्स में आज दबाव दिख रहा है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
Sona BLW Precision-प्रकाश गाबा Sona BLW Precision के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 480 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 520 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Chola Investment (Fut)- मानस जयसवाल Chola Investment के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1506 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1460 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Lupin (Fut)- राजेश सातपुते Lupin के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
Divi's Labs- संजीव होता Divi's Labs के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 6030 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 6250 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
BEL- संजीव होता BEL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 370-380 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
HCL Technologies (Fut)-सच्चिदानंद उत्तेकर HCL Technologies के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1550 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1620-1660 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।