Get App

Top Cash Calls: तीन एक्सपर्ट्स ने 3 कैश कॉल्स, जो करायेंगे निवेशकों की ऐश, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Graphite India पर Mirae Asset Sharekhan के सोमिल मेहता ने कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 593 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 640 रुपये तक का लक्ष्य दिखा सकता है। लेकिन इसमें 570 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 11:40 AM
Top Cash Calls: तीन एक्सपर्ट्स ने 3 कैश कॉल्स, जो करायेंगे निवेशकों की ऐश, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Whirlpool पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कैश कॉल खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें 1450 से 1465 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं

Top Cash Calls: बाजार फिलहाल बढ़त में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ कर हरे निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बीईएल, श्रीराम फाइनेंस और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में एचसीएल टेक, सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने व्हर्लपूल, ग्रेफाइट इंडिया और संवर्धन मदरसन के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का टॉप कैश कॉल

व्हर्लपूल (Whirlpool) पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1395 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1375 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 1450 से 1465 के जोन तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें