Smallcap Stocks: इन 5 स्मॉलकैप शेयरों ने कराई तगड़ी कमाई, आज सभी ने दिया 10% से अधिक का रिटर्न

Smallcap Stocks: शेयर बाजार में आज 9 सितंबर को स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि इस दौरान भी कुछ शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने 10 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है। यहां हम आपको 5 ऐसे ही स्मॉलकैप शेयरों में के बारे में बता रहे हैं

अपडेटेड Sep 09, 2024 पर 7:57 PM
Story continues below Advertisement
Smallcap Stocks: डीप इंडस्ट्रीज के शेयरों ने अपने निवेशकों को 10% से अधिक का शानदार मल्टीबैगर दिया

Smallcap Stocks: शेयर बाजार में आज 9 सितंबर को स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि इस दौरान भी कुछ शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने 10 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है। यहां हम आपको 5 ऐसे ही स्मॉलकैप शेयरों में के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने आज निवेशकों को 10 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया।

1. डीप इंडस्ट्रीज (Deep Industries)

शेयर प्राइस: दिन का उच्चतम स्तर 476.6 रुपये, 20% की छलांग

वॉल्यूम: बीएसई और एनएसई पर 76 लाख

मार्केट कैपिटलाइजेशन: 3,050 करोड़ रुपये


तेजी की वजह: कंपनी को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) से 1,402 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 15 सालों के लिए है, जो ONGC की मैच्योर राजमुंदरी एसेट में उत्पादन वृद्धि संचालन के लिए है। यह डीप इंडस्ट्रीज को मिला अबतक का सबसे प्रोजेक्ट है।

हालिया तिमाही नतीजे: यह कंपनी एनर्जी सेक्टर में काम करती है। हालिया जून तिमाही में इसने 1,196 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था, जिसमें उसका शुद्ध मुनाफा 304 करोड़ रुपये रहा।

2. सिनकॉम फॉर्म्युलेशन (Syncom Formulations)

शेयर प्राइस: दिन का उच्चतम स्तर 27.3 रुपये, 18 प्रतिशत की बढ़त

वॉल्यूम: बीएसई और एनएसई पर 8 करोड़

मार्केट कैपिटलाइजेशन: 2,557.74 करोड़ रुपये

तेजी की वजह: कंपनी ने ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई नए न्यूट्रिशनल प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट को अलग-अलग कंज्यूमर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया है। कंपनी ने कहा कि अधिक से अधिक कस्टमर्स तक पहुंचने के लिए विभिन्न माध्यमों के लिए अपने मार्केटिंग कोशिशों को भी बढ़ाने जा रही है।

हालिया तिमाही नतीजे: यह कंपनी फार्मास्यूटिकल्स और ड्रग्स सेक्टर में कारोबार करती है। हालिया जून तिमाही में इसने 881 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जिसमें से इसका शुद्ध मुनाफा 76.2 करोड़ रुपये रहा।

3. रेनेसां ग्लोबल (Renaissance Global)

शेयर प्राइस: दिन का उच्चतम स्तर 132.7 रुपये, 15 प्रतिशत की बढ़त

वॉल्यूम: बीएसई और एनएसई पर 37 लाख

मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1,257 करोड़ रुपये

तेजी की वजह: कंपनी के शेयरों में हैवी वॉल्यूम के चलते तेजी देखी जा रही है। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में करीब 40 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है।

हालिया तिमाही नतीजे: यह कंपनी डायमंड और ज्वैलरी सेगमेंट में कारोबार करती है। हालिया जून तिमाही में इसका टोटल इनकम 3,015 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से इसका शुद्ध मुनाफा 138 करोड़ रुपये रहा।

4. मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स (Manoj Vaibhav Gems N Jewellers)

शेयर प्राइस: दिन का उच्चतम स्तर 285 रुपये, 16.6 प्रतिशत की बढ़त

वॉल्यूम: बीएसई और एनएसई पर 27 लाख

मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1,346 करोड़ रुपये

तेजी की वजह: कंपनी ने हाल ही में अपने वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट जारी की। कंपनी के मुनाफे, रेवेन्यू और EBITDA सभी में ग्रोथ देखने को मिला है। वहीं नेट डेट-इक्विटी रेशियों में भी कमी आई है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अपने स्टोर्स की संख्या को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। साथ ही वह ई-कॉमर्स के जरिए ग्लोबल मार्केट्स में भी एंट्री करने पर फोकस कर रही है।

हालिया तिमाही नतीजे: यह कंपनी डायमंड और ज्वैलरी सेगमेंट में कारोबार करती है। हालिया जून तिमाही में इसका टोटल इनकम 539 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से इसका शुद्ध मुनाफा 21.8 करोड़ रुपये रहा।

5. बालू फोर्ज (Balu Forge)

शेयर प्राइस: दिन का उच्चतम स्तर 866 रुपये, 12.5 प्रतिशत की बढ़त

वॉल्यूम: बीएसई और एनएसई पर 28 लाख

मार्केट कैपिटलाइजेशन: 9,051 करोड़ रुपये

तेजी की वजह: बालू फोर्ज ने हाल ही में अतिरिक्त सालाना 14,000 टन स्थापित क्षमता वाले एक एसेट्स का अधिग्रहण किया है, जिससे इसकी उत्पादन क्षमता में विस्तार हुआ है। इन एसेट्स को वित्त वर्ष 25 को दूसरी तिमाही तक कमर्शियलाइजेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे इसी प्रीसिजन इंजीनियर कंपोनेंट्स की कुल उत्पादन क्षमता सालाना लगभग 32,000 टन हो जाएगी।

हालिया तिमाही नतीजे: यह कंपनी इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाती है। हालिया जून तिमाही में इसका टोटल इनकम 1,242 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से इसका शुद्ध मुनाफा 241 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें- Angel One Share: लगातार तीसरे दिन गिरावट, ऑल टाइम हाई से 40% टूटा स्टॉक, क्या है वजह?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।